संदिग्ध हालत में मिला किशोर, बालकुंज भेजा

जींद : निडाना गांव में शुक्रवार को एक किशोर संदिग्ध हालत में मिला। ग्रामीणों ने किशोर से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Feb 2017 12:20 AM (IST) Updated:Sat, 25 Feb 2017 12:20 AM (IST)
संदिग्ध हालत में मिला किशोर, बालकुंज भेजा
संदिग्ध हालत में मिला किशोर, बालकुंज भेजा

जींद : निडाना गांव में शुक्रवार को एक किशोर संदिग्ध हालत में मिला। ग्रामीणों ने किशोर से पूछताछ कर उसका पता जानने का प्रयास किया, लेकिन वह कुछ नहीं बोल पाया। बाद में इसकी सूचना चाइल्ड केयर हेल्पलाइन पर दी। बाद में जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय की काउंसलर ममता शर्मा पहुंची और किशोर से बातचीत कर उससे जानकारी जुटाने का प्रयास किया। लेकिन वह मानसिक रूप से विक्षप्ति दिखाई दिया और उसने अपना नाम तक नहीं बताया। बाद में उसे विभाग अधिकारियों ने निर्जन स्थित प्रयास बाल कुंज में भेज दिया। यहां पर किशोर की देखरेख शुरू की गई। सोमवार को उसे हिसार ले जाकर ऐज प्रूफ आदि की जानकारी ली जाएगी। उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। किशोर के परिजनों का पता लगाने के लिए विभाग की टीम प्रयास कर रही है।

chat bot
आपका साथी