फरेंसिस एग्जिवर स्कूल में लगाया मानसिक जागरूकता कैंप

फरेंसिस एग्जिवर पब्लिक स्कूल में शनिवार को मानसिक जागरूकता कैंप लगाया गया जिसकी अध्यक्षता नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Nov 2019 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 03 Nov 2019 09:00 AM (IST)
फरेंसिस एग्जिवर स्कूल में लगाया मानसिक जागरूकता कैंप
फरेंसिस एग्जिवर स्कूल में लगाया मानसिक जागरूकता कैंप

जागरण संवाददाता, जींद : फरेंसिस एग्जिवर पब्लिक स्कूल में शनिवार को मानसिक जागरूकता कैंप लगाया गया, जिसकी अध्यक्षता नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने की। उन्होंने बच्चों व टीचिग स्टाफ को मानसिक बीमारियों जैसे कि स्ट्रेस, डिप्रेशन के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को एल्बेंडाजोल गोलियों के बारे में बताते हुए एक साल में कम से कम एक से दो टेबलेट वजन के अनुसार जरूर लेनी चाहिए। मैनेजर रवि मलिक व स्टाफ नर्स अश्विनी ने बताया कि हर घर में कम से कम एक व्यक्ति मानसिक तनाव का शिकार है। अगर मानसिक तनाव पर जल्दी काबू नहीं पाया जाता तो यह डिप्रेशन में बदल जाता है, जोकि सुसाइड का मुख्य कारण है। मानसिक स्वास्थ्य प्रोग्राम द्वारा बच्चों में एक क्विज कंपीटीशन भी करवाया गया और विजेता बच्चों को स्कूल बैग, रजिस्टर व पैन देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी