यशोमती मैया से बोले नंदलाल पर मोहा मन

जागरण संवाददाता, जींद : जनता विद्या मंदिर में बुधवार को गीता जयंती महोत्सव को लेकर सांस्कृतिक

By Edited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 11:34 PM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 11:34 PM (IST)
यशोमती मैया से बोले नंदलाल पर मोहा मन

जागरण संवाददाता, जींद : जनता विद्या मंदिर में बुधवार को गीता जयंती महोत्सव को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें जीवन ज्योति ग्रुप की अध्यापिका ज्योति छिब्बर के नेतृत्व में छोटे-छोटे बच्चों ने यशोमती मैया से बोले नंदलाल, राधा क्यों गोरी-मैं क्यों काला, कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे, चरणों में अपने तू स्थान दे, मधुबन में जो कन्हैया सहित अन्य गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल प्रबंधक अतुल मिढ़ा व ¨प्रसिपल ज्योति मिढ़ा ने शिरकत की और बच्चों की नृत्य प्रतिभा की खूब सराहना की।

गीता में ज्ञान, विज्ञान है : राजेश स्वरूप शास्त्री

हरियाणा संस्कृत अकादमी पंचकूला द्वारा गीता जयंती के उपलक्ष्य गीता श्लोक उच्चारण प्रतियोगिताओं का आयोजन गुरुकुल विद्यापीठ में किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूल व महाविद्यालयों के 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

मुख्यातिथि डॉ. सोमेश्वर दत्त ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा गीता जयंती का भव्य आयोजन किया जा रहा है। गुरुकुल विद्यापीठ के संचालक राजेश स्वरूप शास्त्री ने बताया कि गीता में ज्ञान है, विज्ञान है, हर मनुष्य को गीता का अध्ययन अवश्य करना चाहिए।

गीता श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में कनिष्ठ में उदिता प्रथम, अंशु द्वितीय, नेहा तीसरे स्थान तथा कनिष्ठ युगल में संजना, दीक्षा प्रथम, गरिमा, उदिता द्वितीय, नीलम, प्रिया तीसरे स्थान पर रहें। वरिष्ठ वर्ग में किरण प्रथम, शीतल द्वितीय, अंजू तीसरे तथा वरिष्ठ युगल में तमन्ना, प्राची प्रथम, विनिता, ¨पकी द्वितीय, प्रीति, अनिशा तीसरे स्थान पर रहे।

इस अवसर पर संस्था की उपाध्यक्षा डॉ. कांता देवी, संस्कृत महाविद्यालय के प्रबंधक देवेन्द्र वत्स, गुरुकुल विद्यालय के प्राचार्य राकेश वत्स, विनय बाल मंदिर के प्रबंधक गुलाब ¨सह, सतनारायण शास्त्री, रामकरण शास्त्री उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी