खेल स्कूल निडानी के पहलवान हरदीप ढिल्लो ने जीता स्वर्ण

संवाद सूत्र, जुलाना : गत दिवस उत्तर प्रदेश के गोंडा में संपन्न हुई नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में

By Edited By: Publish:Thu, 27 Oct 2016 11:52 PM (IST) Updated:Thu, 27 Oct 2016 11:52 PM (IST)
खेल स्कूल निडानी के पहलवान हरदीप ढिल्लो ने जीता स्वर्ण

संवाद सूत्र, जुलाना : गत दिवस उत्तर प्रदेश के गोंडा में संपन्न हुई नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में चौ. भरत ¨सह मलिक मेमोरियल खेल स्कूल निडानी के पहलवान हरदीप ढिल्लो ने स्वर्ण लेकर प्रदेश व संस्था का नाम रोशन करने का काम किया है। संस्था की चेयरपर्सन कृष्णा मलिक ने बताया कि डाहौला गांव में साधारण किसान के घर जन्मे हरदीप ढिल्लो ने नेशनल चैंपियनशिप में लगातार चौथी बार स्वर्ण जीतने का काम किया है और इस खिलाड़ी द्वारा ओलंपिक में भी भाग लेकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने काम किया था। कृष्णा मलिक ने कहा कि संस्था के पहलवान हरदीप ढिल्लो लगातार अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर दूसरे खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बने हुए हैं और ऐसे खिलाड़ी को सरकार द्वारा आर्थिक रूप से मदद देने के साथ साथ योग्यता के आधार पर सरकारी सेवाओं में भी अवसर देने चाहिए, जिससे दूसरे खिलाड़ियों का भी मनोबल बढ़ सके। इसके अलावा भी हरदीप ढिल्लो के नाम राष्ट्रीय एवं अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अनेकों उपलब्धियां प्राप्त की हैं। मलिक ने बताया कि 5 से 7 नवंबर को सिंगापुर में होने वाली कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भाग लेकर हरदीप ढिल्लो अपने हुनर का प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का काम करेंगे और इस खिलाड़ी पर हमें पूरा विश्वास है कि प्रतियोगिता में गोल्ड लेकर संस्था की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेगा। स्कूल पहुंचने पर विजेता खिलाड़ी हरदीप ढिल्लों का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्था सचिव रणधीर ¨सह श्योराण, पूर्व सरपंच दलीप ¨सह मलिक, प्रशिक्षक नरेंद्र, आनंद लाठर, प्रार्चाय रामचंद्र मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी