मांगों को लेकर गरजी आशावर्कर, की नारेबाजी

संवाद सूत्र, जुलाना : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को मांगों को लेकर सीटू नेता सुभाष प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 10:48 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 10:48 PM (IST)
मांगों को लेकर गरजी आशावर्कर, की नारेबाजी
मांगों को लेकर गरजी आशावर्कर, की नारेबाजी

संवाद सूत्र, जुलाना : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को मांगों को लेकर सीटू नेता सुभाष पांचाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आशा वर्करों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया। इस अवसर पर सुभाष पांचाल ने कहा कि सरकार को आशा वर्कर्स की मांग को मानना चाहिए। अगर सरकार आशा वर्कर्स की मांगों को नहीं मानती है, तो 27 जनवरी से सभी आशा वर्कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएंगी। यह फैसला यूनियन की राज्य कमेटी की बैठक में लिया गया। मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नए बस स्टैंड तक जोरदार प्रदर्शन किया गया। पांचाल ने कहा कि भाजपा सरकार जब से सत्ता में आई है आशा वर्करों के साथ अन्याय कर रही है। इस मौके पर दीनदयाल, सतवंती, गीता, अनीता, संतोष, रेणु, राजबाला, अनीता मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी