दो दिन की हड़ताल के बाद अस्पताल में टेस्ट के लिए उमड़े मरीज

जागरण संवाददाता, जींद : लैब टेक्नीशियनों की दों दिनों की हड़ताल के बाद बुधवार को सरका

By Edited By: Publish:Wed, 21 Sep 2016 11:38 PM (IST) Updated:Wed, 21 Sep 2016 11:38 PM (IST)
दो दिन की हड़ताल के बाद अस्पताल में टेस्ट के लिए उमड़े मरीज

जागरण संवाददाता, जींद : लैब टेक्नीशियनों की दों दिनों की हड़ताल के बाद बुधवार को सरकारी अस्पतालों में टेस्ट हुए। इससे लोगों को काफी राहत मिली। हड़ताल के बाद खुले लैब में आम दिनों की अपेक्षा 30 प्रतिशत अधिक टेस्ट हुए। टेस्ट करवाने को लेकर लैब में काफी भीड़ दिखी और लोग टेस्ट के लिए काफी मशक्कत करते हुए नजर आए।

गौरतलब है कि लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के आह्वान पर लैब टेक्नीशियन ने अपनी मांगों को लेकर 19 व 20 सितंबर को हड़ताल रखी। 20 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्री विज ने एक बार सभी को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए थे, लेकिन देर रात मंत्री से बातचीत के बाद मामला सुलझ गया। बुधवार को दो दिनों की हड़ताल के बाद लैब खुली तो सुबह आठ बजे से ही अस्पताल में मरीज टेस्ट के लिए पहुंचना शुरू हो गए थे। दोपहर तक लगभग 1500 मरीजों के टेस्ट हुए। आमतौर पर सिविल अस्पताल में 1100 से 1200 तक टेस्ट होते थे, लेकिन बुधवार को 1400 से अधिक मरीजों के टेस्ट हुए। लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के प्रधान ओमपाल ढांडा ने कहा कि मंत्री से बातचीत के बाद हड़ताल समाप्त कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी