जेसरिट अंशु सिगला बनी वसंत क्वीन

जींद सेंट्रल जेसीज की महिला विग ने अंकुर स्कूल में वसंत उत्सव उत्साह व हर्षोल्लास से मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Feb 2020 07:20 AM (IST) Updated:Sat, 01 Feb 2020 07:20 AM (IST)
जेसरिट अंशु सिगला बनी वसंत क्वीन
जेसरिट अंशु सिगला बनी वसंत क्वीन

जागरण संवाददाता, जींद : जींद सेंट्रल जेसीज की महिला विग ने अंकुर स्कूल में वसंत उत्सव उत्साह व हर्षोल्लास से मनाया। संस्था की महिला विग की प्रधान जेसरिट रितू सिघल ने बताया कि इस उत्सव में महिलाओं के लिए वसंत क्वीन, कुकिग व फूलों द्वारा सुन्दर-सुन्दर महिलाओं के सिगार का सामान इत्यादि बनाने की प्रतियोगिताएं रखी गई थी। जेसरिट अंशु सिगला ने बसंत क्वीन का खिताब जीता। संस्था के अध्यक्ष जेसी हितेश गर्ग ने सभी महिलाओं का कार्यक्रम में भाग लेने पर धन्यवाद किया व विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जेसरिट विग की सदस्य प्रेमलता गुप्ता, अनिता गोयल, अंशु सिघल, निशा सिगला, ममता शर्मा, रिकीं गर्ग, वन्दना गोयल, डिम्पल भारद्वाज, कुसुम शर्मा आदि उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी