शहीदों की शहादत को राष्ट्र कभी नहीं भूला सकता : शेखावत

गांव सिघाना में रविवार को शहीद चौक का लोकार्पण के अवसर पर रक्तदान शिविर व पौधारोपण कार्यक्रम आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एएसपी अजीत सिंह शेखावत व विशिष्ट बीडीपीओ कीर्ति सिरोहीवाल पंचायती राज के एसडीओ कृष्ण पाटिल ने शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 Aug 2020 07:15 AM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2020 07:15 AM (IST)
शहीदों की शहादत को राष्ट्र कभी नहीं भूला सकता : शेखावत
शहीदों की शहादत को राष्ट्र कभी नहीं भूला सकता : शेखावत

संवाद सूत्र, सफीदों : गांव सिघाना में रविवार को शहीद चौक का लोकार्पण के अवसर पर रक्तदान शिविर व पौधारोपण कार्यक्रम आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एएसपी अजीत सिंह शेखावत व विशिष्ट बीडीपीओ कीर्ति सिरोहीवाल पंचायती राज के एसडीओ कृष्ण पाटिल ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र राणा ने की। शहीद चौक पर भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू की प्रतिमाएं लगाई गई। एएसपी अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि शहीदों की शहादत एवं बलिदान को राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता। भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव भारत के वे सच्चे सपूत थे, जिन्होंने अपनी देशभक्ति और देशप्रेम को अपने प्राणों से भी अधिक महत्व दिया और मातृभूमि के लिए प्राण न्यौछावर कर गए। आजादी को पाने में संघर्ष की लंबी गाथा रही है। आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले शहीदों से प्रेरणा लेकर आज की युवा पीढ़ी को देश के प्रति अपने कर्तव्य को समझना होगा। वहीं बीडीपीओ कीर्ति सिरोहीवाल ने कहा कि आज विज्ञान बहुत सक्षम हो चुका है और तरह-तरह की दवाएं व वैक्सीन बन चुकी है।

chat bot
आपका साथी