ऑनलाइन प्रतियोगिता में आशीष व सोनिया रही प्रथम

सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दनौदा में कोविड-19 पर ऑनलाइन प्रतियोगिता हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 09:48 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 09:48 AM (IST)
ऑनलाइन प्रतियोगिता में आशीष व सोनिया रही प्रथम
ऑनलाइन प्रतियोगिता में आशीष व सोनिया रही प्रथम

संवाद सूत्र, नरवाना : सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दनौदा में कोविड-19 पर ऑनलाइन प्रतियोगिता हुई। प्राचार्य जेएस चहल ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित करवाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को कोरोना महामारी से अवगत कराना, निडरता से इसका सामना सावधानियां बरतने के साथ-साथ यह संदेश देने का प्रयास किया कि हमें कोरोना के साथ सतर्क होकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी। इसके अतिरिक्त बच्चों के सामान्य ज्ञान को बढ़ाकर उनके व्यक्तित्व का विकास करना तथा शिक्षा तकनीकी के माध्यम से ज्ञान की प्राप्ति देना। जूनियर वर्ग में सातवीं कक्षा के आशिष ने प्रथम स्थान तथा आठवीं कक्षा के यश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त सीनियर वर्ग में नौवीं कक्षा की सोनिया ने प्रथम स्थान तथा 12वीं कक्षा के पुष्पेंद्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी