एचटेट आज, 17702 परीक्षार्थी लेंगे हिस्सा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से 16 और 17 नवम्बर को ली जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के सफल संचालन के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी ली हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 08:26 AM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 08:26 AM (IST)
एचटेट आज, 17702 परीक्षार्थी लेंगे हिस्सा
एचटेट आज, 17702 परीक्षार्थी लेंगे हिस्सा

जागरण संवाददाता, जींद

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से 16 और 17 नवम्बर को ली जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के सफल संचालन के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी ली हैं। जींद में यह परीक्षा तीन चरणों में होगी।

जींद जिले के परीक्षा नोडल अधिकारी एवं नगराधीश विजेंद्र हुड्डा ने बताया कि प्रथम चरण की एचटेट की लेवल तीन की परीक्षा शनिवार 16 नवंबर को सायंकाल सत्र में तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिए जिले में कुल 19 परीक्षा केंद्रों में 5661 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 17 नवंबर को लेवल दो की परीक्षा रविवार सुबह के सत्र में 10 से साढ़े 12 बजे तक 22 केंद्रों पर होगी, जिसमें कुल 6727 परीक्षार्थी बैठेंगे। इसी दिन लेवल-एक की परीक्षा में सायंकालीन सत्र में तीन बजे से सायं साढ़े पांच बजे तक 18 परीक्षा केंद्रों में 5314 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। दोनों दिनों में कुल तीन चरणों में 17702 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रवेश पत्र के रंगीन प्रिट के साथ एक घंटे पहले एंट्री

हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (एचटेट) देने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में निर्धारित समय से एक घंटा पहले एंट्री करनी होगी। परीक्षार्थियों को ध्यान रखना होगा कि प्रवेश पत्र का रंगीन प्रिट निकलवाकर आवेदन के समय प्रयोग में लाई गई रंगीन फोटो चिपकाकर राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित भी करवाकर केंद्र पर लाएं। इन वस्तुओं पर रहेगा बैन

परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार के आभूषण, अन्य धातु आईटम, कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, घड़ी, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, ब्ल्यूटूथ, ईयरफोन, पर्स, लॉग टेबल, हैल्थ बैंड, इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स और ज्योमैट्री/पेंसिल बॉक्स/ प्लास्टिक पाउच, कोरा और छपा कागज, लिखी पर्ची आदि किसी भी प्रकार की आइटम लेकर जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। महिला परीक्षार्थियों को अंगूठी, चेन, बालियां ले जाने की स्वीकृति नहीं होगी। इन वस्तुओं को ले जा सकेंगे अंदर

डीईओ सुनीता रूहिल ने बताया कि महिलाओं को मंगलसूत्र और नोज पिन पहनने, बिदी व सिदूर लगाने और सिक्ख धर्म में दीक्षित परीक्षार्थियों को धार्मिक आस्था के चिह्न ले जाने की अनुमति होगी। धारा-144 लागू, बंद रहेंगी फोटोस्टेट की दुकानें

परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर परिधि में धारा-144 लागू की है। इस परिधि में किसी प्रकार का हथियार लेकर जाना और अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों, पुलिस कर्मचारियों पर उक्त आदेश लागू नहीं होंगे। सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में सभी फोटोस्टेट की दुकानें भी बंद रखी जाएगी। इन आदेशों की अवहेलना के दोषी व्यक्ति को भारतीय दंड संहिता के सेक्शन 188 के तहत दंड दिया जाएगा। शहर में यहां बनाए हैं परीक्षा केंद्र

आरोन पब्लिक स्कूल, इंपलाइज कालोनी, इंडस पब्लिक स्कूल, विजय नगर अर्बन एस्टेट ब्लॉक 1 व 2 में दो परीक्षा केंद्र, डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल, अर्बन एस्टेट बी-1 व बी-2 में दो परीक्षा केंद्र, हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गुरुद्वारा के सामने, मोती लाल नेहरू पब्लिक स्कूल, अर्बन एस्टेट, सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सफीदों रोड, लॉर्ड शिवा मॉडल स्कूल, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के पीछे, मिनी बाईपास, गुरु द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल, सफीदों रोड, नजदीक गांव मनोहरपुर, गोपाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नजदीक चौधरी देवीलाल चौक, चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी, रोहतक रोड बाईपास, सीआर किसान कॉलेज रेलवे रोड, नजदीक ओल्ड पावर हाऊस, पटियाला चौक, महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रोहतक रोड बाईपास, नजदीक जिला जेल, हिदू कन्या महाविद्यालय, गांधी नगर, नजदीक बाल भवन, महाराजा अग्रसेन ग‌र्ल्स, सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांधी नगर, इंडस पब्लिक स्कूल, विजय नगर, अर्बन एस्टेट नजदीक डी-ब्लॉक, होली हार्ट हाई स्कूल, विजय नगर नजदीक सेक्टर-11, पीआइजी राजकीय महिला कॉलेज, गोहाना रोड, राजकीय पीजी कॉलेज, गोहाना रोड बी-1 एवं बी-2 में दो केंद्र

जाइट कॉन्वेंट स्कूल, पानीपत रोड।

chat bot
आपका साथी