हेल्पर यूनियन की महिलाओं ने थाली बजा कर किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, जींद : हेल्पर यूनियन ने राज्य कमेटी के आह्वान पर जिला प्रधान रमेश की अध्यक्ष

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Feb 2018 12:56 AM (IST) Updated:Thu, 22 Feb 2018 12:56 AM (IST)
हेल्पर यूनियन की महिलाओं ने थाली बजा कर किया प्रदर्शन
हेल्पर यूनियन की महिलाओं ने थाली बजा कर किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, जींद : हेल्पर यूनियन ने राज्य कमेटी के आह्वान पर जिला प्रधान रमेश की अध्यक्षता में तीसरे दिन भी हड़ताल जारी रही। बुधवार को लघु सचिवालय के बाहर काफी संख्या में आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर की महिलाएं एकत्रित हुई। जहां उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ थाली बजाकर जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर राज्य महासचिव शकुंतला ने बताया कि हरियाणा राज्य की बाल विकास मंत्री आंगनबाड़ी हेल्परों की मांगों को लेकर वह गंभीर नहीं दिखाई दे रही है। उन्होंने बताया कि वर्कर्स व हेल्पर की मुख्य मांगे वेतन बढ़ोतरी व रिटायरमेंट लाभ व पेंशन देने, आंगनबाड़ी का किराया 200 रुपये की जगह शहर में तीन हजार व गांवों में दो हजार रुपये प्रति मास दिया जाये है। सुपरवाइजर एसोसिएशन की राज्य महासचिव संतोष यादव ने वर्करों व हेल्परों की मांगों का समर्थन करते हुए बताया कि बीजेपी सरकार का आज महिला विरोधी चरित्र देश व प्रदेश की जनता के सामने आ चुका है। इस मौके पर सतबीर, रेखा, सुदेश, नीलम, सुनीता, मूर्ति, पुष्पा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी