Haryana: सहकारिता मंत्री की काफिले की पायलट गाड़ी को राजस्थान की बस ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल के काफिले की पायलट गाड़ी को नेशनल हाईवे 152डी पर राजस्थान की बस ने टक्कर मार दी। इसमें गाड़ी में सवार पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए और गाड़ी का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Tue, 30 May 2023 04:52 PM (IST) Updated:Tue, 30 May 2023 04:52 PM (IST)
Haryana: सहकारिता मंत्री की काफिले की पायलट गाड़ी को राजस्थान की बस ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी
सहकारिता मंत्री की काफिले की पायलट गाड़ी को राजस्थान की बस ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

जींद, जागरण संवाददाता : सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल के काफिले की पायलट गाड़ी को नेशनल हाईवे 152डी पर राजस्थान की बस ने टक्कर मार दी। इसमें गाड़ी में सवार पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए और गाड़ी का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया है।

बस चालक की लापरवही से हुई टक्कर

ईएएसआई पवन कुमार ने जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार सुबह एनएच 152 डी पर सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल के काफिले को करनाल-जींद बॉर्डर से रिसीव करके उनको रोहतक बार्डर तक छोड़ने के लिए जा रहे थे। जब वह किलाजफरगढ़ टोल के पास पहुंचे तो राजस्थान नंबर की बस के चालक ने लापरवाही करते हुए उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।

गाड़ी का काफी हिस्सा हुआ क्षती ग्रस्त

इसमें गाड़ी का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि पायलट गाड़ी के पीछे चल रहे सहकारिता मंत्री के काफिले ने गाड़ियों को कंट्रोल कर लिया। हादसे का पता चलते ही जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इस दौरान सहकारिता मंत्री की गाड़ी रोहतक की तरफ निकल गई। जुलाना थाना पुलिस ने ईएएसआई पवन कुमार की शिकायत पर राजस्थान नंबर की बस के अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी