भौगोलिक सूचना तंत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं : डॉ. दलजीत

चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग की ओर से एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 06:10 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:29 AM (IST)
भौगोलिक सूचना तंत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं : डॉ. दलजीत
भौगोलिक सूचना तंत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं : डॉ. दलजीत

जागरण संवाददाता, जींद : चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग की ओर से एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वामी श्रद्धानंद महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय से डॉ. दलजीत सिंह मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित हुए। उन्होंने विद्यार्थियों को भौगोलिक सूचना तंत्र एवं उसके अनुप्रयोग पर बोलते हुए बताया कि वर्तमान समय में भौगोलिक सूचना तंत्र एक महत्वपूर्ण विषय के रूप में उभर रहा है। साथ ही इस में विद्यार्थियों को रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। भारत में अनेक संस्थाएं इस विषय पर कोर्स संचालित कर रही हैं। भूगोल के विद्यार्थी एमएससी की डिग्री पूर्ण करने के बाद इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। जहां पर विद्यार्थियों के रोजगार के अवसर पूर्णत: खुल जाते है। वीसी प्रो. आरबी सोलंकी ने कहा कि विद्यार्थी उचित मार्गदर्शन पा कर अपना जीवन संवार सकते हैं। इस अवसर सितेंद्र मलिक, मुनीष कुमार, मंजीत कुमार, पूनम देवी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी