बर्खास्त पीटीआई को जल्द एडजस्ट करे सरकार

हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर चल रहा क्रमिक अनशन 124वें दिन में प्रवेश कर गया। धरने की अध्यक्षता आजाद पांचाल रिटायर कर्मचारी संघ तथा मंच संचालन राजकुमार शिवकंद ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 06:24 AM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 06:24 AM (IST)
बर्खास्त पीटीआई को जल्द एडजस्ट करे सरकार
बर्खास्त पीटीआई को जल्द एडजस्ट करे सरकार

जागरण संवाददाता, जींद: हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर चल रहा क्रमिक अनशन 124वें दिन में प्रवेश कर गया। धरने की अध्यक्षता आजाद पांचाल रिटायर कर्मचारी संघ तथा मंच संचालन राजकुमार शिवकंद ने किया। धरने को संबोधित करते हुए आजाद पांचाल ने कहा कि छह अक्टूबर को मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि पीटीआई डीपीई को दस दिन के अंदर एडजस्टमेंट कर दिया जाएगा, शुक्रवार को उसकी समय सीमा समाप्त हो रही है। इसलिए समय रहते पीटीआई साथियों को एडजस्ट किया जाए, नहीं तो रिटायर कर्मचारी संघ तथा बाकी संगठनों के साथ मिलकर आंदोलन को और तेज किया जाएगा धरने पर बैठने वाले साथी राजवीर, जोगिदर, मूर्ति, रोशनी, शमशेर, दिलबाग, हरदीप, रोहताश रंगा, सुरेंद्र, राकेश, जसवीर, वजीर गांगोली आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी