किशोर बच्चों की काउंसि¨लग पर राज्यपाल ने जींद को किया सम्मानित

जींद। किशोर उम्र के बच्चों के लिए बाल सलाह, परामर्श एवं कल्याण केंद्र खोलने में जींद की अग्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Aug 2018 11:20 PM (IST) Updated:Mon, 13 Aug 2018 11:20 PM (IST)
किशोर बच्चों की काउंसि¨लग पर राज्यपाल ने जींद को किया सम्मानित
किशोर बच्चों की काउंसि¨लग पर राज्यपाल ने जींद को किया सम्मानित

जींद। किशोर उम्र के बच्चों के लिए बाल सलाह, परामर्श एवं कल्याण केंद्र खोलने में जींद की अग्रणी भूमिका पर राज्यपाल प्रो. कप्तान ¨सह सोलंकी ने बाल कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष उपायुक्त अमित खत्री को सम्मानित किया है। सोमवार को कैथल में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित हरियाली तीज उत्सव में डीसी की तरफ से जिला बाल कल्याण अधिकारी अनिल मलिक ने यह सम्मान ग्रहण किया। खास बात यह है कि राज्य बाल कल्याण परिषद ने प्रदेशभर में बाल सलाह, परामर्श एवं कल्याण केंद्र खोलने के लिए नोडल अधिकारी बनाया हुआ है। उनकी अगुआई में जिले में 11 केंद्र खुल चुके हैं, जिनमें ग्रुप काउंसि¨लग में पांच हजार से ज्यादा बच्चे लाभान्वित हो चुके हैं। अब दूसरे जिलों में भी यह केंद्र खोलने की शुरुआत की जाएगी। जिन स्कूलों में परामर्श केंद्र खुल चुके हैं, उनमें हर पखवाड़े पर काउंसलर जाएंगे। बीती 12 जुलाई को जींद के कन्या गुरुकुल खरल से ही इन केंद्रों की शुरुआत हुई थी।

chat bot
आपका साथी