जीवन को जीने की कला सिखाती है गीता : एसडीएम

संवाद सूत्र, सफीदों : श्रीममदगवत गीता के 5156 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर स्वामी ज्ञानानंद महाराज की प्रेरणा से नागक्षेत्र सरोवर तट पर श्री कृष्ण कृपा परिवार के तत्वावधान में गीता पाठ, सत्संग व दीपदान कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा गोसेवा आयोग के सद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Dec 2018 02:01 AM (IST) Updated:Fri, 21 Dec 2018 02:01 AM (IST)
जीवन को जीने की कला सिखाती है गीता : एसडीएम
जीवन को जीने की कला सिखाती है गीता : एसडीएम

संवाद सूत्र, सफीदों : श्रीममदगवत गीता के 5156 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर स्वामी ज्ञानानंद महाराज की प्रेरणा से नागक्षेत्र सरोवर तट पर श्री कृष्ण कृपा परिवार के तत्वावधान में गीता पाठ, सत्संग व दीपदान कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा गोसेवा आयोग के सदस्य श्रवण गर्ग ने की। इस अवसर पर एसडीएम मनदीप कुमार ने शिरकत की। श्रद्धालुओं ने सत्संग व गीता पाठ किया तथा 1100 दीप प्रज्वलित करके दीपदान किया। एसडीएम ने कहा कि आज के जीवनशैली व दौर में गीता के संदेश अत्यंत प्रभावी है। गीता के एक-एक श्लोक में जीवन का सार छिपा हुआ है और अगर यूं कहें कि गीता जीवन को जीने की कला सिखाती है तो यह कहना कोई गलत नहीं होगा। इस मौके पर कुलबीर खर्ब, अर¨वद शर्मा, राधेश्याम अरोड़ा, रवि थनई, डॉ. सम्राट अशोक, अनीता शर्मा, अशोक गर्ग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी