रोहतक रोड के गौरव शर्मा बने कैप्टन, परिवार में खुशी का माहौल

रोहतक रोड सैनी धर्मशाला के पास रहने वाले 25 साल के गौरव शर्मा आर्मी में कैप्टन बन गए हैं। उनको श्रीनगर में पहली पोस्टिंग मिली है। गौरव शर्मा के कैप्टन बनने पर परिवार में खुशी का माहौल है। साधारण परिवार में जन्म लेकर गौरव शर्मा इस मुकाम पर पहुंचे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Feb 2020 09:00 AM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 09:00 AM (IST)
रोहतक रोड के गौरव शर्मा बने कैप्टन, परिवार में खुशी का माहौल
रोहतक रोड के गौरव शर्मा बने कैप्टन, परिवार में खुशी का माहौल

जागरण संवाददाता, जींद: रोहतक रोड सैनी धर्मशाला के पास रहने वाले 25 साल के गौरव शर्मा आर्मी में कैप्टन बन गए हैं। उनको श्रीनगर में पहली पोस्टिंग मिली है। गौरव शर्मा के कैप्टन बनने पर परिवार में खुशी का माहौल है। साधारण परिवार में जन्म लेकर गौरव शर्मा इस मुकाम पर पहुंचे हैं। गौरव शर्मा ने 12वीं तक की पढ़ाई लार्ड शिवा स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी लखनऊ से एमबीबीएस की। नौ माह पहले गौरव की नियुक्ति पीजीआई सहारनपुर में डॉक्टर के तौर पर हुई थी, जहां गौरव अपनी सेवाएं दे रहे थे। गौरव शर्मा इसका श्रेय अपने पिता सतीश शर्मा, माता रवि शर्मा, भाई शुभम को देता है। गौरव शर्मा का कहना है कि बुजुर्गों के आशीर्वाद से आज वह इस मुकाम पर पहुंचा है। वह अपनी सफलता के पीछे अपने नाना स्व. हरिदत्त शास्त्री व नानी स्व. सरबती देवी का आशीर्वाद प्रमुख मानता है। गौरव शर्मा के पिता सतीश शर्मा सैनी धर्मशाला के पास अपना छोटा सा क्लीनिक चलाते हैं। वहीं माता रवि शर्मा गृहणी है।

chat bot
आपका साथी