लोन दिलवाने के नाम पर महिलाओं से धोखाधड़ी, एसएसपी को भेजी शिकायत

गांव हाट की महिलाओं ने गांव के ही एक व्यक्ति पर लोन दिलवाने के नाम पर हजारों रुपए ऐंठने के आरोप लगाए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 08:20 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 08:20 AM (IST)
लोन दिलवाने के नाम पर महिलाओं से धोखाधड़ी, एसएसपी को भेजी शिकायत
लोन दिलवाने के नाम पर महिलाओं से धोखाधड़ी, एसएसपी को भेजी शिकायत

संवाद सूत्र, सफीदों : गांव हाट की महिलाओं ने गांव के ही एक व्यक्ति पर लोन दिलवाने के नाम पर हजारों रुपए ऐंठने के आरोप लगाए हैं। महिलाओं ने इसकी शिकायत एसएसपी को भेजी है। गांव हाट निवासी महिला उर्मिला, सुषमा व संतोष ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने उनसे लोन दिलवाने के नाम पर 2500 से 10 हजार तक रुपए लिए हुए हैं। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी उनको लोन नहीं दिलवाया गया। पूछे जाने पर उक्त व्यक्ति आज-कल पैसे देने की बात कहकर गुमराह करता रहा। जब उनसे लोन नहीं मिलने पर रुपये व दस्तावेज वापस मांगे, तो उसने पैसे देने से साफ मना कर दिया है। जिसके खिलाफ महिलाओं ने कार्रवाई की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी