साढ़े पांच करोड़ से होगा जुलाना की मंडी की सड़कों का नवीनीकरण

नई अनाजमंडी में खस्ता हालत सड़कों का नवीनीकरण होगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 05:57 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 05:57 PM (IST)
साढ़े पांच करोड़ से होगा जुलाना की मंडी की सड़कों का नवीनीकरण
साढ़े पांच करोड़ से होगा जुलाना की मंडी की सड़कों का नवीनीकरण

संवाद सूत्र, जुलाना: नई अनाजमंडी में खस्ता हालत सड़कों का नवीनीकरण होगा। इस कार्य पर लगभग साढ़े पांच करोड़ की लागत आएगी। पूरी मंडी में सड़कों पर ब्लॉक बिछाए जाएंगे। सड़क निर्माण का शुभारंभ मार्केट कमेटी के चेयरमैन विष्णु शर्मा ने किया। विष्णु शर्मा ने कहा कि मंडी में तारकोल की बजाय अब अनाज मंडी के मेन रोड और सर्विस रोड ब्लॉक से बनेंगे। अनाज मंडी में सभी पार्किंग एरिया ब्लॉक से बन चुका है। अनाज मंडी में बारिश के समय जलभराव से निजात दिलाने के लिए सीवर दबाकर उनको पब्लिक हेल्थ की ओर से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में छोड़ दिया जाएगा। इस काम की राशि पब्लिक हेल्थ में जमा करवा दी गई है। विष्णु शर्मा ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से लगभग चार करोड़ के कामों का आग्रह किया था जो मुख्यमंत्री ने दो साल पहले मंजूर कर दिए थे। सभी काम जल्दी से जल्दी पूरे हो जाएंगे। इस मौके पर एडवोकेट सुरेंद्र खटकड़, सुरेंद्र कुमार मंडी सुपरवाइजर, सोमबीर फोगाट, व ठेकेदार राजीव शर्मा भी मौजूद रहे ।

chat bot
आपका साथी