एकलव्य स्टेडियम में हुई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की पहली रिहर्सल

एकलव्य स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रथम रिहर्सल हुई। एडीसी सत्येंद्र दुहन ने अध्यक्षता की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 09:20 AM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 09:20 AM (IST)
एकलव्य स्टेडियम में हुई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की पहली रिहर्सल
एकलव्य स्टेडियम में हुई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की पहली रिहर्सल

जागरण संवाददाता, जींद : एकलव्य स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रथम रिहर्सल हुई। एडीसी डॉ. सत्येंद्र दुहन की अध्यक्षता में हुई इस रिहर्सल में जिला के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर एसडीएम सत्यवान सिंह मान, जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता रूहिल समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। एडीसी ने बताया कि सभी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होंगी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देश व प्रदेश की विकास की गौरवगाथा को प्रस्तुत करने वाली होंगी। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में कई राज्यों की सभ्यता व संस्कृति के साक्षात दर्शन होंगे। 22 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दूसरी रिहर्सल तथा 24 जनवरी को फुल ड्रैस फाइनल रिहर्सल होगी। रिहर्सल के बाद एडीसी ने सांस्कृतिक टीमों व इंचार्जों की बैठक ली। पहली सांस्कृतिक रिहर्सल में चयनित गुरुकुल विद्या पीठ, वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल, सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल जींद, एनपीएस डाहोला, डीएवी पब्लिक स्कूल की सांस्कृतिक टीमों ने प्रस्तुतियां दी। गुरु द्रोणाचार्य तथा हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी।

chat bot
आपका साथी