बाजारों में नहीं पैर रखने की भी जगह, आज दिवाली पर होगी जमकर खरीदारी

बाजारों में लोग दिवाली की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। शनिवार को बाजार में काफी भीड़ रही। गारमेंट्स जूते ऊनी कपड़े व इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान की सबसे ज्यादा खरीदारी हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Oct 2019 07:10 AM (IST) Updated:Mon, 28 Oct 2019 06:36 AM (IST)
बाजारों में नहीं पैर रखने की भी जगह, आज दिवाली पर होगी जमकर खरीदारी
बाजारों में नहीं पैर रखने की भी जगह, आज दिवाली पर होगी जमकर खरीदारी

जागरण संवाददाता, जींद : बाजारों में लोग दिवाली की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। शनिवार को बाजार में काफी भीड़ रही। गारमेंट्स, जूते, ऊनी कपड़े व इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान की सबसे ज्यादा खरीदारी हुई। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सामान पर खूब छूट दी जा रही है। एलईडी, फ्रीज, वाशिग मशीन व इलेक्ट्रॉनिक्स के बाकी सामान पर भी ऑफर की भरमार है। विधानसभा चुनाव के चलते इस महीने बाजार से रौनक गायब थी। धनतेरस से रौनक लौटी। दिवाली पर दुकानदारों को अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है। रविवार को दिवाली के दिन बाजार में भीड़ और ज्यादा बढ़ने की संभावना है। मिठाइयों की दुकानों पर भी काफी भीड़ लगी हुई है।

त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रशासन ने बाजार में वाहनों के जाने पर रोक लगाई हुई थी। लेकिन इसके बावजूद बाजार में पैर रखने की भी जगह दिखाई नहीं दी। दुकानों के आगे सड़क पर कई फीट तक दुकानें लगी हुई हैं। वहीं गोहाना रोड पर बस स्टैंड तक दुकानों के आगे भी दुकानदारों ने सेल लगाई हुई है। जिससे दिनभर यहां जाम की स्थिति रही। रानी तालाब के आसपास जाम में फंसे वाहनों को बाहर निकलने में काफी समय लग रहा था। प्रशासन की तरफ से त्योहारी सीजन में जाम की समस्या से निपटने के लिए कोई विशेष इंतजाम नजर नहीं आए। नगर परिषद बाजार में दुकानों के आगे अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई करने का दावा तो करती रही। लेकिन धरातल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बार तो रानी तालाब के फुटपाथ पर भी दुकानें सजी हुई हैं। जिससे जाम की समस्या और बढ़ गई। त्योहारी सीजन में बाजार में अगर कहीं आगजनी की घटना हो जाती है, तो दमकल विभाग की गाड़ी का पहुंचना मुश्किल है। दमकल विभाग के अनुसार त्योहारी सीजन को लेकर गाड़ी व एक बाइक की व्यवस्था की गई है। नगर परिषद ईओ अरूण सिंह ने बताया कि दमकल विभाग को अलर्ट पर रखा गया है। नगर परिषद की भी व्यवस्थाओं पर नजर है।

मिट्टी के दीयों की बढ़ी डिमांड

इस बार मिट्टी के दीयों की भी खासी डिमांड है। ग्राहकों को रिझाने के लिए 25 तरह के दीये आए हुए हैं। पिछले कुछ सालों में मिट्टी के दीयों की डिमांड घटी हुई थी। मिट्टी के दीयों की जगह चाइनीज लड़ियों, दीयों का चलन काफी बढ़ गया था। अब धीरे-धीरे लोग दोबारा मिट्टी के दीयों की तरफ लौटने लगे हैं। वहीं चाइनीज सामान से काफी लोग परहेज भी कर रहे हैं।

प्रदूषण मुक्त मनाएं दिवाली

जिला प्रशासन ने प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का आह्वान किया है। जींद एनसीआर क्षेत्र में आता है। जिले में केवल ग्रीन क्रेकर्स बेचने की ही अनुमति मिलेगी। फिलहाल मार्केट में ग्रीन क्रैकर्स उपलब्ध नहीं है। जिसके चलते किसी ने भी ग्रीन क्रैकर्स बेचने की अनुमति प्रशासन से नहीं ली है। पिछले साल भी किसी ने अनुमति नहीं ली थी। बावजूद इसके शहर में अवैध रूप से पटाखे की बिक्री हुई थी और जमकर आतिशबाजी हुई थी।

पूजन का समय सायं साढ़े बजे से

दीपों का पर्व दीपावली धन और सौभाग्य की अधिष्ठात्री महालक्ष्मी को प्रसन्न करने का यह खास दिवस है। मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए हर तबका अपनी-अपनी तैयारी कर रहा है। मां को प्रसन्न करने के लिए हर तरह के जतन किए जा रहे हैं। घरों की साफ-सफाई के साथ आसपास में भी सफाई हो रही है। घरों की खास सजावट की तैयारी है। इस वर्ष कार्तिक अमावस्या का संयोग दो दिन हो रहा है। सोमवार की सुबह नौ बजे तक अमावस्या है। लेकिन रविवार को ही दीपावली पूजन होगा। वृष लग्न सायं 6.21 से 8.18 बजे के बीच है। दीपावली पूजन 6:30 सायं के बाद शुभ रहेगा।

chat bot
आपका साथी