नगर परिषद के ठेके पर लगे इलेक्ट्रिशियन की करंट लगने से मौत

जागरण संवाददाता, जींद : रघुनाथ मंदिर के निकट शुक्रवार दोपहर को स्ट्रीट लाइट ठीक कर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Aug 2018 01:23 AM (IST) Updated:Sat, 25 Aug 2018 01:23 AM (IST)
नगर परिषद के ठेके पर लगे इलेक्ट्रिशियन की करंट लगने से मौत
नगर परिषद के ठेके पर लगे इलेक्ट्रिशियन की करंट लगने से मौत

जागरण संवाददाता, जींद : रघुनाथ मंदिर के निकट शुक्रवार दोपहर को स्ट्रीट लाइट ठीक कर रहे नगर परिषद के इलेक्ट्रिशियन की करंट लगने से मौत हो गई। इलेक्ट्रिशियन ठेके पर कार्यरत था।

बंसत विहार निवासी 27 वर्षीय पुनीत पिछले सात साल से नगर परिषद में ठेके पर इलेक्ट्रिशियन कार्यरत था। नगर परिषद ने हाल ही में अमृत योजना के तहत रघुनाथ मंदिर के निकट स्ट्रीट लाइट लगा गई थी, लेकिन एक लाइट में खराबी के चलते जल नहीं रही थी। शुक्रवार को पुनीत व उसका सहयोगी राहुल लाइट ठीक करने गए। जहां पर खंभे पर लाइट को ठीक करने के लिए पुनीत चढ़ गया। जब वह उसको ठीक कर रहा था तो इसी दौरान उसको करंट लग गया और करंट के झटके से खंभे के ऊपर से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सहयोगी व आसपास के लोगों ने तुरंत ही उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई सुमित ने आरोप लगाया कि उसके भाई को बिना लाइन के बंद करवाए ही ठेकेदार ने काम के लिए भेज दिया। चालू लाइन में काम करने के दौरान उसको भाई को करंट लगा है और इसमें ठेकेदार ने लापरवाही बरती है। पुलिस ने बयान के आधार पर ठेकेदार चतरभूज के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

------------------------------

चालू लाइन में काम करना पड़ता है नप कर्मियों को

नगर परिषद में ठेकेदार चतरभूज के पास आठ इलेक्ट्रिशियन ठेका प्रथा के तहत कार्यरत हैं। उसके सहयोगी कर्मियों ने बताया कि स्ट्रीट लाइट को ठीक करने के दौरान बिजली सप्लाई को पीछे से बंद नहीं किया जाता है और उनको चालू लाइन में ही काम करना पड़ता है। जब वह बिजली निगम से परमिट लेते हैं तो उसकी अनुमति नहीं दी जाती है। ऐसे में जान को जोखिम में डालकर कर्मियों को काम करना पड़ता है।

----------------------------------------

25 दिन पहले ही हुआ था बेटा

परिजनों ने बताया कि पुनीत की एक साल पहले ही शादी हुई थी और 25 दिन पहले ही बेटा पैदा हुआ था। पुनीत की मौत के बाद घर में मातम छा गया।

chat bot
आपका साथी