सामाजिक कार्यो के लिए डॉ. भोला व अन्य चिकित्सक सम्मानित

जागरण संवाददाता, जींद : गंगापुत्रा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज कंडेला में सोमवार को आयूरशिख

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 May 2018 05:05 PM (IST) Updated:Tue, 15 May 2018 05:05 PM (IST)
सामाजिक कार्यो के लिए डॉ. भोला व अन्य चिकित्सक सम्मानित
सामाजिक कार्यो के लिए डॉ. भोला व अन्य चिकित्सक सम्मानित

जागरण संवाददाता, जींद : गंगापुत्रा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज कंडेला में सोमवार को आयूरशिखा अवार्ड-2018 को लेकर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कंडेला स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक डा. राजेश भोला को सामाजिक कुरीतियों जैसे बाल-विवाह, दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों पर सराहनीय कार्य करने पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कंबोज ने स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन प्रवीण गुप्ता, वाइस चेयरमैन राजेंद्र गुप्ता व प्राचार्य आरआर मिश्रा मौजूद रहे। कॉलेज के वाईस चेयरमैन के बेटे मृत्युंजय गुप्ता ने कहा कि पीरियड्स हमारी बॉडी की एक सामान्य प्रक्रिया है, जिसको लेकर बात करने में किसी तरह की झिझक नहीं होनी चाहिए। इस दौरान डा. कमल गिरोत्रा, डा. उमा, डा. आदर्श गुप्ता, डा. हरपाल आनंद, डा. सुनीता, डा. र¨वद्र गोयल, डा. पर¨मद्र, डा. प्रियदर्शी को भी सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी