आइसोलेशन वार्ड व फ्लू कॉर्नर पर ड्यूटी से गायब मिले डॉक्टर व कर्मचारी

कोरोना को लेकर जहां पूरा सरकारी अमला अलर्ट पर है वहीं नागरिक अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड व फ्लू कॉर्नर की ड्यूटी में डॉक्टर व दूसरा स्टाफ लापरवाही बरत रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 09:40 AM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 09:40 AM (IST)
आइसोलेशन वार्ड व फ्लू कॉर्नर पर ड्यूटी से गायब मिले डॉक्टर व कर्मचारी
आइसोलेशन वार्ड व फ्लू कॉर्नर पर ड्यूटी से गायब मिले डॉक्टर व कर्मचारी

जागरण संवाददाता, जींद : कोरोना को लेकर जहां पूरा सरकारी अमला अलर्ट पर है, वहीं नागरिक अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड व फ्लू कॉर्नर की ड्यूटी में डॉक्टर व दूसरा स्टाफ लापरवाही बरत रहा है। सिविल सर्जन डॉ. जयभगवान जाटान ने 27 मार्च की रात को सर्जन डॉ. चंद्रमोहन को साथ लेकर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जब सिविल सर्जन आइसोलेशन वार्ड में पहुंचे तो वहां डॉक्टर ड्यूटी से नदारद थे। जांच के दौरान सामने आया कि रात्रि ड्यूटी खरकरामजी सीएचसी में तैनात एएमओ डॉ. पमरजीत सिंह की ड्यूटी थी। यहां पर डॉ. परमजीत सिंह के साथ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कृष्णा, संदीप, स्वीपर राजेश अनुपस्थित मिले। जब वहां पर तैनात दूसरे स्टाफ से इनके बारे में जानकारी मांगी तो किसी पर कोई जवाब नहीं था। रात्रि के समय आइसोलेशन वार्ड से डॉक्टर सहित दूसरे स्टाफ की इस तरह से गायब होने पर सिविल सर्जन ने इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए और आदेश दिए कि इस दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतना महामारी एक्ट 1897 का उल्लंघन है। सिविल सर्जन की तरफ से डॉक्टर व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नोटिस जारी करके तीन दिन में जवाब देने के आदेश दिए हैं।

--------------------------------

फ्लू कॉर्नर से भी गायब मिले डॉक्टर

आइसोलेशन वार्ड में बरती जा रही लापरवाही के बाद सिविल सर्जन ने पुराने भवन में बने फ्लू कॉर्नर के औचक निरीक्षण के आदेश दिए। इसके बाद डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. प्रभुदयाल ने 29 मार्च को सुबह फ्लू कॉर्नर का निरीक्षण किया। जहां पर कोरोना से संबंधित मरीजों की स्क्रीनिग के लिए तैनात डॉ. विवेक, डॉ. राजेंद्र, काउंसलर सतेंद्र ड्यूटी से गायब मिले। इन डॉक्टरों से भी तीन दिन में लिखित में जवाब मांगा है, अगर इस दौरान जवाब नहीं देते उनके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

---------------------------

लापरवाही बरतने पर दर्ज हो सकती है एफआईआर

कोरोना को महामारी घोषित होने पर डॉक्टर व दूसरे स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ड्यूटी से गायब रहने व ड्यूटी करने से मना करने पर महामारी एक्ट के तहत उस कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का प्रावधान है। इन कर्मचारियों को जारी नोटिस में स्पष्ट लिखा गया है कि कोरोना की ड्यूटी के दौरान गायब रहना बड़ी कोताही है। इसमें पूछा गया कि कि क्यों न आपके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की जाए। अगर तीन दिन में नोटिस का जवाब नहीं दिया तो एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।

------------------------

औचक निरीक्षण के दौरान डॉक्टर व कुछ कर्मचारी ड्यूटी से गायब मिले है। इनको नोटिस भेजकर तीन दिन में जवाब मांगा हैं। पहले ही डॉक्टर व दूसरे स्टाफ को आदेश दिए हुए है कि इस समय ड्यूटी में लापरवाही नहीं बरते।अगर ड्यूटी में लापरवाही मिली तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

डॉ. जयभगवान जाटान सिविल सर्जन जींद

chat bot
आपका साथी