कबड्डी में डीएन घोघड़िया ने मॉडर्न स्कूल को हराया

फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा बड़ौदा गांव में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है। इसमें विभिन्न प्राइवेट स्कूलों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 08:40 AM (IST) Updated:Mon, 11 Nov 2019 08:40 AM (IST)
कबड्डी में डीएन घोघड़िया ने मॉडर्न स्कूल को हराया
कबड्डी में डीएन घोघड़िया ने मॉडर्न स्कूल को हराया

संवाद सूत्र, उचाना: फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा बड़ौदा गांव में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है। इसमें विभिन्न प्राइवेट स्कूलों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन जीत के लिए खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया। एसोसिएशन के ब्लॉक प्रधान राजेश चहल ने बताया कि लड़कियों की अंडर-11 रस्सा-कस्सी में शिरडी साई स्कूल डोहाना खेड़ा ने एसपीएस घोघड़िया को हराया। अंडर-14 में एसवीएस कहसून ने आर्य स्कूल मांडी को, अंडर-17 में एसवीएस कसुहन ने डीएन घोघड़िया, सीआर बड़ौदा ने एसपीएस घोघड़िया को हराया। लड़कों के अंडर-14 में कबड्डी में शिरडी साई स्कूल डोहाना खेड़ा ने भगत सिंह बड़ौदा को हराया। अंडर-17 कबड्डी में डीएन घोघड़िया ने मॉडर्न स्कूल दुर्जनपुर को हराया। चहल ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यार्थियों के अंदर खेल भावना को पैदा करना है। इस मौके पर संजय शर्मा, राजेश मौण, जयवीर संधू, भूपेंद्र गिल, विकास कटारिया, नरेंद्र वत्स, सुरेश शर्मा, कर्ण सिंह, प्रताप डूमरखां, रामपाल श्योकंद, मुकेश शर्मा, साधुराम, बिजेंद्र बूरा, अनिल श्योकंद, हरदीप सिंह, जयकिशन आर्य, प्रमोद पूरा, सुरेश मेहरा, अशोक शर्मा, अंतराम शास्त्री मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी