देश के प्रति निभाएं जिम्मेदारी

लोकसभा चुनाव में मुझे पहली बार वोट डालने का मौका मिलेगा। मैं मतदान को लेकर काफी उत्साहित हूं। खुद वोट डालने के साथ-साथ अपने साथ पढ़ने वाली छात्राओं को भी इसके लिए प्रेरित करूंगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 10:26 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 06:32 AM (IST)
देश के प्रति निभाएं जिम्मेदारी
देश के प्रति निभाएं जिम्मेदारी

फोटो : 25.मेरा पहला वोट

लोकसभा चुनाव में मुझे पहली बार वोट डालने का मौका मिलेगा। मैं मतदान को लेकर काफी उत्साहित हूं। खुद वोट डालने के साथ-साथ अपने साथ पढ़ने वाली छात्राओं को भी इसके लिए प्रेरित करूंगी। मतदान हमारा अधिकार ही नहीं, जिम्मेदारी भी है। अगर हमारा डाले गए वोट से कोई सही व्यक्ति चुना जाता है, तो ये भी एक राष्ट्रभक्ति ही है। इसलिए वोट डालकर देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

आयुषी, छात्रा, हिदू कॉलेज, जींद

-------------------

मत के अधिकार का करें सदुपयोग

फोटो : 26

हमारा लोकतंत्र 18 साल की उम्र होने पर वोट का अधिकार देता है। इस अधिकार का सदुपयोग करें। वह पहली बार वोट डालेगी, जिसको लेकर काफी उत्साहित है। किसी पार्टी या क्षेत्र की ना सोचकर, ऐसे उम्मीदवार को वोट दूंगी जिसकी साफ छवि हो और वह शिक्षित हो। जो संसद में उनकी आवाज को अच्छे से उठा सके।

प्रीति, छात्रा, हिदू कॉलेज जींद

chat bot
आपका साथी