देशवाल बोले, मानवता की भलाई के पक्षधर थे बाबा सैन भगत, विकास कार्यो का किया उद्घाटन

जागरण संवाददाता, जींद : बाबा सैन भगत की जयंती के मौके पर बारबर यूनियन ने सैन धर्मशाला में धा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 09:55 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 09:55 PM (IST)
देशवाल बोले, मानवता की भलाई के पक्षधर थे बाबा सैन भगत, विकास कार्यो का किया उद्घाटन
देशवाल बोले, मानवता की भलाई के पक्षधर थे बाबा सैन भगत, विकास कार्यो का किया उद्घाटन

जागरण संवाददाता, जींद : बाबा सैन भगत की जयंती के मौके पर बारबर यूनियन ने सैन धर्मशाला में धार्मिक समागम किया और शोभा यात्रा निकाली।

इस अवसर पर विधायक जसबीर देशवाल ने शिरकत कर धर्मशाला के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि भगत सैन ने समाज को आपसी भाईचारा बनाए रखने व भेदभाव नहीं करने का संदेश दिया है और मानवता की भलाई में लगे रहे हैं। इस मौके पर अमरपाल राणा, महा¨सह पुंडीर, ठाकुर जगदीप ¨सह, सुभाष चन्द्र सहल, विजय भोजगी, सतीश पंवार, डॉ. केसी भट्टी, अरूण खर्ब मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी