डीएवी स्कूल ने करवाई ऑनलाइन न्यूज पेपर रीडिग प्रतियोगिता

डीएवी पब्लिक स्कूल में पठन कौशल को मजबूत बनाने के लिए हिदी-अंग्रेजी विषय से संबंधित ऑनलाइन न्यूज पेपर रीडिग का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:14 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 09:14 AM (IST)
डीएवी स्कूल ने करवाई ऑनलाइन न्यूज पेपर रीडिग प्रतियोगिता
डीएवी स्कूल ने करवाई ऑनलाइन न्यूज पेपर रीडिग प्रतियोगिता

संवाद सूत्र, नरवाना : डीएवी पब्लिक स्कूल में पठन कौशल को मजबूत बनाने के लिए हिदी-अंग्रेजी विषय से संबंधित ऑनलाइन न्यूज पेपर रीडिग का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 6-12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्राचार्य डा. रवींद्र कौशिक ने बच्चों द्वारा भेजी गई न्यूज पेपर रीडिग वीडियो देखकर सराहना की और कहा कि पठन कौशल अर्थात लिखित भाषा को पढ़ने की कला एवं क्षमता है। इस कौशल के विकास के लिए शुद्ध उच्चारण, ध्वनियों की सही पहचान, शब्द भंडार में वृद्धि, विरा चिह्नों का उच्चारण में सही प्रयोग, उचित बल, लय व गति के साथ पठन व पठित वस्तु के अर्थ ग्रहण की क्षमता का होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि वाचन में मधुरता, शिष्टाचार एवं मौलिकता का सही समावेश ही प्रभावी वाचन की विशेषता होती है। प्राचार्य ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए इसी तरह निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी