गायन प्रतियोगिता में भगवानपुरा के दर्शना राणा ने पाया पहला स्थान

क्यों बेटा-बेटा करते हो एक दिन पछताओगे अगर बेटी ही ना जन्मी तो बहू कहां से लाओंगे गीत पर भगवानपुरा के दर्शन राणा ने नागपुर (महाराष्ट्र) में हुई दिव्यांग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Mar 2020 06:40 AM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2020 06:40 AM (IST)
गायन प्रतियोगिता में भगवानपुरा के दर्शना राणा ने पाया पहला स्थान
गायन प्रतियोगिता में भगवानपुरा के दर्शना राणा ने पाया पहला स्थान

संवाद सूत्र, उचाना : क्यों बेटा-बेटा करते हो, एक दिन पछताओगे, अगर बेटी ही ना जन्मी तो बहू कहां से लाओंगे गीत पर भगवानपुरा के दर्शन राणा ने नागपुर (महाराष्ट्र) में हुई दिव्यांग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गांव में दर्शन राणा के पहुंचने पर ग्रामीणों, सरपंच बलवान, शिक्षाविदों, स्कूल स्टॉफ, युवा कमेटी के प्रधान रमबीर श्योकंद, रमेश राणा एवं गणमान्य लोगों ने स्वागत किया। दर्शन राणा ने बताया कि नागपुर (महाराष्ट्र) में गायन, पेंटिग प्रतियोगिता हुई थी। इसमें देशभर से प्रतिभागी पहुंचे थे। गायन में सभी प्रतिभागियों को हराते हुए उनके द्वारा गाए गए गीत पर उसको प्रथम स्थान मिला। इस गीत के माध्यम से बेटियों को बेटों के बराबर अभिभावक समझे वो संदेश दिया गया। बेटी अगर नहीं होगी तो बहू कहां से माता-पिता अपने बेटों को लेकर आएंगे।

chat bot
आपका साथी