जल्द शुरू होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण : मिढ़ा

शीघ्र ही जींद के लिए बेहद जरूरी मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य शुरू होगा और इसका टेंडर लगाया जा चुका है। जींद के लोगों को नहरी पानी पर आधारित पेयजल सप्लाई को लेकर जो योजना है उसको अमलीजामा पहनाए जाने के लिए प्रयासरत हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Dec 2020 06:35 AM (IST) Updated:Mon, 14 Dec 2020 06:35 AM (IST)
जल्द शुरू होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण : मिढ़ा
जल्द शुरू होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण : मिढ़ा

जागरण संवाददाता, जींद: भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें विधानसभा में अपनी आवाज बना कर भेजा है, उस पर वो खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं। शीघ्र ही जींद के लिए बेहद जरूरी मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य शुरू होगा और इसका टेंडर लगाया जा चुका है। जींद के लोगों को नहरी पानी पर आधारित पेयजल सप्लाई को लेकर जो योजना है उसको अमलीजामा पहनाए जाने के लिए प्रयासरत हैं। जींद को विकास के मामले में कभी भी पीछे नहीं रहने दिया जाएगा।

विधायक मिढ़ा रविवार को शहर के सुभाष नगर में अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर कालोनीवासियों ने सम्मानस्वरूप उन्हें पगड़ी भी भेंट की। विधायक ने कहा कि जो पगड़ी उन्हें भेंट की गई है, उसकी हमेशा लाज रखेंगे और जींद को विकास पथ पर आगे ले जाने का काम करेंगे।

एक-एक कर वादे पूरे कर रहा

विधायक ने कहा कि जनता से जो-जो वादे किए हैं, उन्हें एक-एक कर पूरा करने का काम कर रहे हैं। शहर से सीवरेज व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए जाने को लेकर वो लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं। गांवों के साथ शहर की हर छोटी-बड़ी समस्या को दूर करने के लिए वो प्रयासरत रहते हैं। उनके पिता स्व. डा. हरिचंद मिढ़ा का सपना था कि जींद को लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हों और जींद कभी विकास के मामले में पिछड़ा न रहे। इस मौके पर प्रवीण धींगड़ा, मोहित शर्मा, कालू आहूजा, जितेंद्र सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी