हाट में विधायक सुभाष गांगोली ने किया चौपाल का शिलान्यास

कांग्रेस विधायक सुभाष गांगोली ने गांव हाट में विधायक ग्रामीण विकास योजना के तहत दी गई राशि से ख्याली पाना चौपाल व मलिक चौपाल व आंबेडकर भवन में हो रहे निर्माण का शिलान्यास किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 06:44 AM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 06:44 AM (IST)
हाट में विधायक सुभाष गांगोली ने किया चौपाल का शिलान्यास
हाट में विधायक सुभाष गांगोली ने किया चौपाल का शिलान्यास

जागरण संवाददाता, जींद : कांग्रेस विधायक सुभाष गांगोली ने गांव हाट में विधायक ग्रामीण विकास योजना के तहत दी गई राशि से ख्याली पाना चौपाल व मलिक चौपाल व आंबेडकर भवन में हो रहे निर्माण का शिलान्यास किया। विधायक सुभाष गांगोली का गांव में पहुंचने ग्रामीण ने •ाोरदार स्वागत किया और गांव के सरपंच विजेंद्र सिगल ने गांव की तरफ से विधायक का स्वागत किया। सरपंच विजेंद्र सिगल ने कहा कि चौपाल और मलिक चौपाल व ख्याली पाना चौपाल व आंबेडकर भवन निर्माण की मांग काफी पुरानी थी और विधायक ने इन चौपालों के निर्माण में सहयोग राशि देकर हमारे गांव का और हमारे समाज का मान सम्मान बढ़ाया है। विधायक सुभाष गांगोली ने कहा कि वह हमेशा से हाट गांव को अपना गांव समझते हैं उन्हें चुनाव के दौरान भी हाट गांव से वादा किया था कि वह हाट गांव को विकास के मामले में कभी पीछे नहीं रहने देंगे और अपने वादे को पूरा करते हुए ग्रांट दी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगे भी हाट गांव को विकास के मामले में किसी भी तरह पीछे नहीं रहना दिया जाएगा। इस अवसर पर पंचायत अधिकारी कृष्ण पाटिल व ग्राम सचिव मनजीत व हाट के सरपंच विजेंद्र सिगल, भुसलाना गांव के सरपंच रणबीर भुसलाना, पूर्व सरपंच कप्तान सिंह, अमित कुंडू, सुभाष सिंह, कर्ण सिंह, अमित बूरा, महेंद्र, इंद्र सिंह मलिक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी