सुप्रीम स्कूल में हुआ स्वच्छ भारत, स्वच्छ धन कार्यक्रम

सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्वच्छ भारत स्वच्छ धन कार्यक्रम का आयोजन किया। उसमें जींद के इनकम टैक्स ऑफिसर डीएस नरवाल और शिव कुमार ने बच्चों को इनकम टैक्स के बारे में समझाया और टैक्स का भुगतान कर देश की तरक्की का साझेदार बनाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 04:05 PM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 06:02 AM (IST)
सुप्रीम स्कूल में हुआ स्वच्छ भारत, स्वच्छ धन कार्यक्रम
सुप्रीम स्कूल में हुआ स्वच्छ भारत, स्वच्छ धन कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, जींद : सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्वच्छ भारत, स्वच्छ धन कार्यक्रम का आयोजन किया। उसमें जींद के इनकम टैक्स ऑफिसर डीएस नरवाल और शिव कुमार ने बच्चों को इनकम टैक्स के बारे में समझाया और टैक्स का भुगतान कर देश की तरक्की का साझेदार बनाया। उन्होंने बताया कि आदर्श विद्यार्थी बनकर ईमानदारी से कार्य करें और अपने राष्ट्र के विकास में अपना पूर्ण योगदान दें। विद्यालय में उपस्थित सभी विद्यार्थियों और विद्यालय सचिव शरत अत्री प्रधानाचार्य सत्येंद्र त्रिपाठी व उप प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने शपथ ग्रहण की।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी