25 हजार का इनामी बदमाश शिमला से गिरफ्तार

हत्या डकैती फिरौती और अपहरण के मामलों में 18 माह से फरार 25 हजार के इनामी बदमाश गांव शामलो कलां निवासी अमित उर्फ मिता को सीआइए टीम ने हिमाचल के शिमला से गिरफ्तार किया है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 09:55 AM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 09:55 AM (IST)
25 हजार का इनामी बदमाश शिमला से गिरफ्तार
25 हजार का इनामी बदमाश शिमला से गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, जींद : हत्या, डकैती, फिरौती और अपहरण के मामलों में 18 माह से फरार 25 हजार के इनामी बदमाश गांव शामलो कलां निवासी अमित उर्फ मिता को सीआइए टीम ने हिमाचल के शिमला से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश करके तीन दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपित पर इनाम घोषित करने के बावजूद भी उसका सुराग नहीं लग रहा था। सीआईए टीम को पता चला कि फिलहाल अमित उर्फ मिता शिमला में अपना ठिकाना बनाया हुआ है और वहीं से बैठकर अपने गुर्गों से वारदात को अंजाम दिला रहा है। सीआईए टीम ने हिमाचल पुलिस के संपर्क करके वहां पर छापेमारी की और उसे काबू कर लिया। आरोपित पर सात अपराधिक मामले दर्ज हैं और पिछले लगभग 18 महीने से आरोपित अदालत व पुलिस का पीओ बना हुआ था। पुलिस आरोपित से इस दौरान कहां-कहां वारदात को अंजाम दिया उसके बारे में पता करेगी और वारदात को अंजाम देने के दौरान कौन-कौन लोग शामिल रहे हैं।

अमित उर्फ मिता पर दर्ज मामले

1. अमित के खिलाफ 15 जनवरी 2015 को जुलाना थाना में लूट का मामला दर्ज हुआ।

2. एक सितंबर 2014 को शहर में हत्या का मामला दर्ज हुआ।

3. 16 जनवरी 2015 को सफीदों थाना में आपराधिक मामला दर्ज।

4. 16 मार्च 2019 को जुलाना थाना में हत्या का प्रयास मामला दर्ज।

5. 18 दिसंबर 2019 को जींद शहर में आपराधिक मामला दर्ज।

6. एक अप्रैल 2019 को जुलाना थाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज

7. 27 जून 2020 को जुलाना थाना में 174ए के तहत मामला दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी