बाल बलिदान दिवस मनाने के लिए बच्चों ने पीएम को लिखे एक पत्र

बाल बलिदान दिवस मनाने की मांग को लेकर शहर की सामाजिक संस्थाओं का प्रतिनिधिमंडल डीएवी संस्थाओं के क्षेत्रीय डायरेक्टर डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी के नेतृत्व में डीसी डॉ. आदित्य दहिया से मिला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Dec 2019 08:31 AM (IST) Updated:Sat, 28 Dec 2019 08:31 AM (IST)
बाल बलिदान दिवस मनाने के लिए बच्चों ने पीएम को लिखे एक पत्र
बाल बलिदान दिवस मनाने के लिए बच्चों ने पीएम को लिखे एक पत्र

जागरण संवाददाता, जींद: बाल बलिदान दिवस मनाने की मांग को लेकर शहर की सामाजिक संस्थाओं का प्रतिनिधिमंडल डीएवी संस्थाओं के क्षेत्रीय डायरेक्टर डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी के नेतृत्व में डीसी डॉ. आदित्य दहिया से मिला। उन्होंने डीसी को पीएम के नाम मांग पत्र सौंपते हुए बताया कि जिले के एक लाख बच्चों ने बाल बलिदान दिवस मनाने के लिए पीएम के नाम पत्र लिखे हैं। डॉ. विद्यार्थी ने बताया कि 14 नवंबर बाल दिवस पर यह कार्यक्रम एक संकल्प के साथ आयोजित किया गया था कि 28 दिसंबर शहजादों के शहीदी दिवस तक एक लाख पत्र जिले के बच्चों से लिखवाए जाएंगे। जींद के अतिरिक्त सिरसा, कैथल, फतेहाबाद जिलों से भी पत्र भिजवाए जाने की सूचना मिली है, जो इन एक लाख पत्रों से अतिरिक्त हैं। शनिवार को बाल बलिदान दिवस का आयोजन डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल में किया जाएगा। जिसमें 250 गरीब लोगों को कंबल बांटे जाएंगे। इसके बाद बालकों का एक जत्था गुरुद्वारा जींद शहर में जाएगा। जहां पर गुरु तेग बहादुर स्कूल, इंडस पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चे इसमें हिस्सा लेंगे और गुरु साहिबान के शहजादों को अपनी श्रद्धांजलि भेंट करेंगे। कंबल वितरण समारोह की अध्यक्षता विधायक कृष्ण मिढ़ा करेंगे।

chat bot
आपका साथी