मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर योजना के तहत आश्रितों को वितरित किए गए चेक

खेत में काम करते समय हादसे में शरीर का अंग व जान गंवाने वाले पीड़ितों तथा आश्रितों को जुलाना मार्केट कमेटी के चेयरमैन विष्णु शर्मा ने 25 लाख छह हजार हजार रुपये की राशि के चेक वितरित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 07:50 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 07:50 AM (IST)
मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर योजना के तहत आश्रितों को वितरित किए गए चेक
मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर योजना के तहत आश्रितों को वितरित किए गए चेक

संवाद सूत्र, जुलाना : खेत में काम करते समय हादसे में शरीर का अंग व जान गंवाने वाले पीड़ितों तथा आश्रितों को जुलाना मार्केट कमेटी के चेयरमैन विष्णु शर्मा ने 25 लाख छह हजार हजार रुपये की राशि के चेक वितरित किए गए। गांव लिजवाना कलां निवासी राममेहर की बुग्गी से गिरकर रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। उनके आश्रित प्रियंका को ढाई लाख, गांव पौली निवासी हुकुम सिंह की सांप के काटने से मौत हो गई थी, उनके आश्रित पूजा को पांच लाख रुपये का चेक दिया गया। वहीं जुलाना निवासी भगवाना को खेत में काम करते समय सांप ने काट लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। उनकी पत्नी कश्मीरी को 5 लाख रुपये, गांव भैरोखेड़ा निवासी मनोज की खेत में काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई थी। उनकी आश्रित सुनिता को पांच लाख रुपये का चेक दिया गया। गांव खरैंटी निवासी रोहित को काम करते समय उंगली कटने पर 75 हजार रुपये, मेहरड़ा के ही रणबीर को ढ़ाई लाख, मालवी गांव के राजबीर को चारा मशीन में अंगूठा कटने से साढे़ 37 हजार, गांव निड़ानी निवासी कमल को 75 हजार, गांव बुढ़ाखेड़ा लाठर निवासी सचिन को साढ़े 37 हजार, गांव राजगढ़ के मोनू को साढ़े 37 हजार रुपये, गांव करेला के मंदीप को साढ़े 37 हजार, गांव झमौला निवासी कृष्ण को साढे़ 37 हजार, गांव बख्ताखेड़ा निवासी संजय का एक अंग भंग होने पर एक लाख 25 हजार रुपये का चेक दिया गया।

chat bot
आपका साथी