आदर्श चुनाव आचार संहिता का करें पालन प्रत्याशी : जेके जैन

नरवाना विधानसभा आरक्षित व उचाना विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक जेके जैन ने सोमवार को लघु सचिवालय के मीटिग हॉल में उम्मीदवारों एवं उनके चुनाव एजेंटों की बैठक ली।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Oct 2019 09:43 AM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 06:35 AM (IST)
आदर्श चुनाव आचार संहिता का करें पालन प्रत्याशी : जेके जैन
आदर्श चुनाव आचार संहिता का करें पालन प्रत्याशी : जेके जैन

संवाद सूत्र, नरवाना : नरवाना विधानसभा आरक्षित व उचाना विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक जेके जैन ने सोमवार को लघु सचिवालय के मीटिग हॉल में उम्मीदवारों एवं उनके चुनाव एजेंटों की बैठक ली। जैन ने कहा कि कोई भी उम्मीदवार अपनी जनसभाओं एवं प्रदर्शनों के लिए पहले से संबंधित निर्वाचन अधिकारी से लिखित में अनुमति लेगा। इसके अलावा सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार में लगाए गए वाहनों, प्रचार सामग्री व अन्य कार्यों के लिए भी लिखित रूप में पहले से निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेना होगा। चुनावी रैलियों एवं जनसभाओं में उम्मीदवार केवल राजनीतिक परिचर्चा तक सीमित रहेगा। वह अपने भाषण में किसी प्रकार की व्यक्तिगत धार्मिक भावनात्मक या जाति पर टिप्पणी नहीं करेगा।

chat bot
आपका साथी