भाजपाइयों ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का दिया ब्योरा

संवाद सूत्र, सफीदों : भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी फेस्ट कार्यक्रम के तहत नगर के महाराजा अग्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Jun 2017 12:37 AM (IST) Updated:Fri, 16 Jun 2017 12:37 AM (IST)
भाजपाइयों ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का दिया ब्योरा
भाजपाइयों ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का दिया ब्योरा

संवाद सूत्र, सफीदों : भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी फेस्ट कार्यक्रम के तहत नगर के महाराजा अग्रसेन चौक पर नरेंद्र मोदी सरकार की तीन सालों की उपलब्धियों को ब्योरा दिया। मंडल अध्यक्ष बलवंत पांचाल व निगरानी कमेटी के अध्यक्ष गुरप्रीत ने कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा व नरेंद्र मोदी ने भारत की जनता से जो भी वायदे किए थे, सरकार बनते ही पूरा किया। जो वायदे रहते हैं, उन पर कार्य लगातार जारी है। इस मौके पर शिवचरण गर्ग, डा. मेजर गुलशन गर्ग, कविता शर्मा, रवि थनई, पालाराम यादव, हरीश शर्मा, अखिल गुप्ता, मदन गोयल, सन्नी, भूषण आदि मौजूद थे।

भाविप ने लगाया बच्चों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिरिव

फोटो: 13

संवाद सूत्र, सफीदों : नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद् की ओर से नगर के गांधी हाई स्कूल में बच्चों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया। शिविर में डॉ. लवकेश अग्रवाल, डॉ. सत्यनारायण बंसल व डॉ. मनोज रोहिला ने बच्चों का स्वास्थ्य जांचा और उनके अभिभावकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर बच्चों को दवाइयां भी नि:शुल्क वितरित की गई। शिविर की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष नरेश बराड़ खुशदिल ने कही। इस मौके पर शिशु रोग विशेषज्ञ डा. लवकेश अग्रवाल, संस्था के जिला सचिव दलजीत वर्मा, जसबीर मलिक, रघुबीर किरोड़ीवाल, दलबीर मलिक, सोहन लाल व जगदीस चंद्र सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।

मांगें पूरी न होने पर बिजली कर्मचारियों ने किया किया प्रदर्शन

सफीदों : नगर के बिजली बोर्ड कार्यालय में ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन ने पंकज भाटिया की अध्यक्षता में जोरदार प्रदर्शन किया। भाटिया ने कहा कि सरकार बिजली निगम के कर्मचारियों के हितों के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है। उनकी मांगों को टरकाया जा रहा है। सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए। निगमों में नियम रेट या उपायुक्त रेट जो अधिक हो उसके अनुसार वेतन लागू करने से बढ़े हुए वेतन के ऐरियर का भुगतान सभी कच्चे कर्मचारियों को जून 2014 से किया जाए। कच्चे कर्मचारियों को अनुभव के आधार पर वेतन बढ़ोतरी की जाए तथा हर महीने 7 तारीख तक वेतन दिया जाए। सभी कर्मचारियों को पांच हजार रुपये जोखिम भत्ता दिया जाए।

सूबे ¨सह बने एचएसईबी सब यूनिट के प्रधान

सफीदों : एचएसईबी सब यूनिट सफीदों के पदाधिकारियों का चुनाव नगर के 33 केवीए पावर हाउस में संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी के रूप में यूनिट प्रधान जितेंद्र भारद्वाज व यूनिट सचिव सीताराम पांचाल ने भाग लिया। सर्वसम्मति से प्रधान सूबे ¨सह, उपप्रधान अमित कारखाना, सचिव रामधन, सहसचिव संदीप सैनी, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार व संगठनकर्ता मनीष शर्मा को बनाया गया।

chat bot
आपका साथी