बरवाला का अगला कदम क्या होगा, आज प्रेस कांफ्रेंस में करेंगे पर्दाफाश

उपचुनाव में भाजपा की टिकट न मिलने से नाराज चल रहे पूर्व सांसद सुरेंद्र बरवाला बृहस्पतिवार को अपने पत्ते खोलेंगे। बुधवार को भी कई दलों के नेताओं ने उनसे मुलाकात की। भाजपा के नेता भी उन्हें लगातार मना रहे हैं। वहीं, जेजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार भी उन्हें अपने पाले में लाने का प्रयास कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 10:44 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 10:44 AM (IST)
बरवाला का अगला कदम क्या होगा, आज प्रेस कांफ्रेंस में करेंगे पर्दाफाश
बरवाला का अगला कदम क्या होगा, आज प्रेस कांफ्रेंस में करेंगे पर्दाफाश

जागरण संवाददाता, जींद : उपचुनाव में भाजपा की टिकट न मिलने से नाराज चल रहे पूर्व सांसद सुरेंद्र बरवाला बृहस्पतिवार को अपने पत्ते खोलेंगे। बुधवार को भी कई दलों के नेताओं ने उनसे मुलाकात की। भाजपा के नेता भी उन्हें लगातार मना रहे हैं। वहीं, जेजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार भी उन्हें अपने पाले में लाने का प्रयास कर रहे हैं।

गांव संगतपुरा निवासी सुरेंद्र बरवाला कई दशकों से जींद में रह रहे हैं। उनका शहर और गांव में अच्छा रसूख है। जींद विधानसभा से वह इनेलो व भाजपा की टिकट पर एक-एक बार चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन सफलता नहीं मिली। पिछला चुनाव भी वह मोदी लहर में भाजपा की टिकट पर हार गए थे। इस बार भी टिकट पर दावेदारी जता रहे थे, लेकिन पार्टी ने इनेलो के स्व. विधायक कृष्ण मिढ़ा को टिकट दे दी।

इससे नाराज होकर वह घर बैठे हैं। न तो पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे हैं। मंगलवार को मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ भी उन्हें मनाने पहुंचे थे। अब उन्होंने बृहस्पतिवार को प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के एक नेता ने उनकी हाईकमान से बात भी करवाई है।

chat bot
आपका साथी