मनरेगा स्कीम की मोबाइल मानीटिरिग सिस्टम से लगेगी हाजरी

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने की जिले के मनरेगा स्कीम के तहत हो रहे कार्यो की समीक्षा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 06:58 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 06:58 PM (IST)
मनरेगा स्कीम की मोबाइल मानीटिरिग सिस्टम से लगेगी हाजरी
मनरेगा स्कीम की मोबाइल मानीटिरिग सिस्टम से लगेगी हाजरी

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने की जिले के मनरेगा स्कीम के तहत हो रहे कार्यो की समीक्षा

जागरण संवाददाता, जींद : विकास कार्यों की प्रगति को लेकर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. किरण सिंह ने नरवाना के लघु सचिवालय स्थित सभागार में समीक्षा बैठक की। इसमें नरवाना व उझाना के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, अतिरिक्त खंड कार्यक्रम अधिकारी, मनरेगा मेट व रोजगार सहायकों ने भाग लिया। बैठक में मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार ने जिला की मनरेगा, विधायक व सांसद आदर्श ग्राम योजना स्कीम की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. किरण सिंह ने निर्देश दिए कि मनरेगा स्कीम के तहत सभी कार्यस्थलों पर मोबाइल मानीटिरिग सिस्टम से हाजरी लगाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पिल्लूखेड़ा खंड व सफीदों में न्यूट्री गार्डन के पायलट प्रोजक्ट शुरू किए गए जो काफी सफल रहे हैं। प्रत्येक खंड से दस-दस स्कूलों में न्यूट्री गार्डन लगवाने के बारे भी चर्चा की गई। उन्होंने नरवाना व उझाना खंड से एक-एक श्मशान घाट के मनरेगा स्कीम के तहत होने वाले कार्यों के अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में भिजवाने के लिए कहा। उन्होंने सभी मेट व रोजगार सहायकों को निर्देश दिए कि मनरेगा स्कीम के तहत हो सकने वाले दस-दस कार्यों के नाम खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में दो दिन के अंदर-अंदर भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्धारित किए गए लक्ष्य योजना अनुसार समय बद्ध तरीके से पूर्ण किए जाएं, जो कार्य शुरू नहीं है, उन्हें तुरंत प्रभाव से शुरू करवाकर योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करवाया जाए। इस मौके पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुरेंद्र खत्री, अतिरिक्त खंड कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार व प्रमोद कुमार, लेखा सहायक प्रवीण कुमार व सीमा, कुलविद्र, सूर्य प्रकाश व संजीव उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी