अन्ना टीम ने चलाया मेगा सफाई अभियान

अन्ना टीम ने रविवार को रानी तालाब स्थित तिकोने पार्क में पांच घंटे का मेगा सफाई अभियान चलाया। इसके तहत लॉकडाउन के दौरान एक फुट तक बढ़ चुकी घास की कटाई व पेड़ों की कटिग की गई और रानी तालाब से घास व पौधों में पानी भी दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 06:03 AM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 06:03 AM (IST)
अन्ना टीम ने चलाया मेगा सफाई अभियान
अन्ना टीम ने चलाया मेगा सफाई अभियान

जागरण संवाददाता, जींद : अन्ना टीम ने रविवार को रानी तालाब स्थित तिकोने पार्क में पांच घंटे का मेगा सफाई अभियान चलाया। इसके तहत लॉकडाउन के दौरान एक फुट तक बढ़ चुकी घास की कटाई व पेड़ों की कटिग की गई और रानी तालाब से घास व पौधों में पानी भी दिया गया। अन्ना टीम के सदस्य सुनील वशिष्ठ ने बताया कि 2016 से लगातार हर शनिवार और रविवार रानी तालाब पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस रविवार भी सुबह साढ़े पांच से साढ़े 10 बजे तक चलाए गए सफाई अभियान में पहले घास को दरांती के साथ काट कर छोटा किया गया। उसके बाद मशीन से कटिग की गई । उसके बाद झाड़ू से कटी हुई घास को एकत्रित कर उठाकर बाहर पहुंचाया गया। नीचे तक झुके सभी पेड़-पौधों की कटिग की गई । उसके बाद पौंधों व घास में रानी तालाब से लेकर पानी भी दिया गया, जिससे लॉकडाउन के दौरान बेहद खराब हालात में पहुंच चुका पार्क एकदम सुंदर दिखाई देने लगा है । जल्द यहां सीजनल फूलों के ओर पौधे भी लगाए जाएंगे। इस दौरान प्रधान प्रवीण भारतीय, सशील कुमार, महाबीर, खिलाड़ी राम, चंद्रकांत, नरेश हिदुस्तानी, अमित कुमार, सुनील बंसल, अमित आसरी, मोहित आसरी, प्रदीप चौहान, शिवराज सैनी, राजेश कुमार मोजूद रहे।

chat bot
आपका साथी