आंगनबाड़ी वर्कर की काटी अंगुलियां, जेवर भी झपटे

मुआना गांव में आयुष्मान भारत योजना का फार्म भरने गई आंगनबाड़ी वर्कर पर एक महिला ने हमला कर उसकी अंगुलियां काट दी। आरोपित ने उसके नाक व कानों से सोने के जेवरात भी झपट लिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 10:52 AM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 10:52 AM (IST)
आंगनबाड़ी वर्कर की काटी अंगुलियां, जेवर भी झपटे
आंगनबाड़ी वर्कर की काटी अंगुलियां, जेवर भी झपटे

संवाद सूत्र, सफीदों : मुआना गांव में आयुष्मान भारत योजना का फार्म भरने गई आंगनबाड़ी वर्कर पर एक महिला ने हमला कर उसकी अंगुलियां काट दी। आरोपित ने उसके नाक व कानों से सोने के जेवरात भी झपट लिए। महिला आंगनबाड़ी वर्कर से पहले उसका फार्म करने की जिद कर रही थी, लेकिन उसने मना कर दिया। इस पर तैश में आकर उसने हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

आंगनबाड़ी वर्कर सीमा ने सफीदों थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आयुष्मान भारत योजना के फार्म भरने के लिए उसकी ड्यूटी मुआना में लगाई हुई है। 12 फरवरी को वह वर्कर अनीता को लेकर फार्म भरने गई हुई थी। वहां पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। वह दोनों एक-एक कर फार्म भर रही थी। इसी दौरान मुआना निवासी ज्योति आई और पहले उसका फार्म भरने का कहने लगी। उसने उसे लाइन से आने की बात कही। इस पर ज्योति तैश में आ गई और झगड़ा करने लगी। जब वह नहीं मानी तो आरोपित किसी धारदार हथियार से उसकी अंगुलियां पर हमला कर दिया। ज्योति ने उसके कान व नाक से जेवर भी झपट लिए। चोट लगने पर वह बेसुध हो गई। उसकी सहयोगी अनीता ने उसे नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर चिकित्सकों ने सीमा की उंगलियों में 12 टांके लगाए हैं। उसकी आंखों में भी जख्म मिले। जांच अधिकार एसआई मलकीत ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपित को पकड़ लेंगे।

chat bot
आपका साथी