व्हीकल प्रदूषण जांच कैंप का आयोजन किया

By Edited By: Publish:Fri, 13 Jul 2012 07:07 PM (IST) Updated:Fri, 13 Jul 2012 07:08 PM (IST)
व्हीकल प्रदूषण जांच कैंप का आयोजन किया

मुसं, जींद : भारत विकास परिषद जयंती शाखा द्वारा संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत आज व्हीकल प्रदूषण जांच कैंप का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि टै्रफिक एसएचओ सज्जन खर्ब ने किया। भाविप द्वारा समाज को प्रदूषण न फैलाने के प्रति जागरूक करने का काम सराहनीय है और यह संस्था लगातार सामाजिक कार्यो के प्रति अग्रसर है। कैंप में 272 व्हीकल के धुआं प्रदूषण की जांच की गई एवं उन्हें फोटो युक्त सर्टिफिकेट दिए गए।

अध्यक्ष प्रमोद गर्ग ने कहा कि भाविप जयंती शाखा द्वारा पूरे सप्ताह विभिन्न प्रकार के प्रकल्प किए जा रहे हैं। इसमें संस्था आम जन मानुष को नशे ने करने के प्रति, प्रदूषण न फैलाने के प्रति, पौधा रोपण एवं रक्तदान जैसे कार्यो के लिए प्रेरित कर रही है। इसी के अंतर्गत संस्था 15 जुलाई को गोपाल स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी। इसमें मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार शिविर का शुभारंभ करेंगे। कैंप में रोहतक मेडिकल की स्पेशल टीम द्वारा रक्त की यूनिट को एकत्रित किया जाएगा। इस मौके पर राजेश गर्ग, सुंदर लाल, तिलक जिंदल, मुकेश मित्तल, अशोक जिंदल, प्रमोद गर्ग, संजीव तायल, दशरथ गर्ग, अमित गर्ग, डॉ. त्रिलोचन गोयल, अशोक सिंघल, दिनेश गर्ग, मोहित शर्मा, पवन गर्ग आदि मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी