बैंक अधिकारी बनकर खाते से निकाले 43 हजार

बैंक अधिकारी बनकर फोन पर खाते की डिटेल लेकर एक व्यक्ति ने 42 हजार 996 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Apr 2018 10:59 PM (IST) Updated:Wed, 18 Apr 2018 10:59 PM (IST)
बैंक अधिकारी बनकर खाते से निकाले 43 हजार
बैंक अधिकारी बनकर खाते से निकाले 43 हजार

जासं, जींद : बैंक अधिकारी बनकर फोन पर खाते की डिटेल लेकर एक व्यक्ति ने 42 हजार 996 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बिजली निगम कालोनी निवासी प्रदीप कुमार ने शहर थाना पुलिस को बताया कि पिछले दिनों उसके फोन पर राकेश शर्मा नाम के व्यक्ति का फोन आया और उसने कहा कि वह एसबीआइ का अधिकारी बोल रहा है। उसके खाते को अपडेट करना है, इसलिए कुछ डिटेल देनी होगी। इस पर वह उसके झांसे में आ गया और उसने डेबिट कार्ड की डिटेल दे दी। इसके बाद उसके खाते से 42 हजार 996 रुपये निकाल लिए गए। जब मोबाइल पर मैसेज आया तो बैंक से संपर्क किया तो पता चला कि खाते से पैसे ट्रांसफर किए हैं।

chat bot
आपका साथी