तापमान के साथ बढ़ता गया मतदाताओं का जोश

जागरण संवाददाता, जींद : कोई किसी की उंगली पकड़ रहा था तो कोई किसी के कंधों का सहारा लिए हुए था। युवा

By Edited By: Publish:Mon, 23 May 2016 12:59 AM (IST) Updated:Mon, 23 May 2016 12:59 AM (IST)
तापमान के साथ बढ़ता गया मतदाताओं का जोश

जागरण संवाददाता, जींद : कोई किसी की उंगली पकड़ रहा था तो कोई किसी के कंधों का सहारा लिए हुए था। युवा वर्ग से लेकर उम्र के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके बुजुर्गो में मतदान को लेकर एक समान उत्साह दिखाई दे रहा था। युवा जहां अपने परिजनों के साथ मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने का सपना लेकर केंद्र की दहलीज पर पहली बार कदम रख रहे थे तो वहीं चलने फिरने में असमर्थ बुजुर्ग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए किसी न किसी का सहारा ले रहे थे।

रविवार सुबह से ही आसमान से आग बरसनी शुरू हो गई। दोपहर होते-होते अधिकतम तापमान जहां 43 डिग्री के पार पहुंच गया, वहीं न्यूनतम तापमान भी 28 डिग्री हो गया। बढ़ते तापमान व झुलसा देने वाली तपिश भी मतदाताओं के कदमों को रोक नहीं पाए। हालांकि शहर के पॉश इलाकों में बने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुबह से दोपहर तक अधिक भीड़ दिखाई नहीं दी, इसके बावजूद दोपहर तक मतदान करीब 60 फीसद तक पहुंच गया। अपने मताधिकार को लेकर महिलाएं भी पुरुषों के साथ कदमताल करती नजर आई। सोमा चौधरी शनिवार दोपहर बाद अपनी आंखों का ऑपरेशन करवाकर घर पहुंची थी। फिर भी वह रविवार सुबह पति के साथ मतदान करने राजकीय पीजी कॉलेज पहुंची। पूछने पर उसने कहा कि यह तो मेरा अधिकार है, भला मैं मतदान करना कैसे छोड़ सकती हूं।

डिफेंस कालोनी के स्कूल में मतदान करने पहुंची 84 वर्षीय चंद्रपति ने कहा कि जब तक शरीर में जान है, अपना वोट जरूर डालूंगी। रेलवे रोड स्थित जंक्शन स्कूल में पुत्रवधू के साथ मतदान करने पहुंची 85 वर्षीय कृष्णा बोली कि भाई अच्छा आदमी चुनने की जिम्मेदारी निभाने आई हूं। दिव्यांग चंद्र ¨सह बैशाखी लेकर वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचा। वार्ड 4 निवासी बीए फाइनल की छात्रा पूजा व विशाली तथा बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा अंकिता ने पहली बार वोट डाला। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में मताधिकार से बड़ा कोई अधिकार नहीं होता। हम पहली बार वोट डालकर बहुत खुश हैं।

chat bot
आपका साथी