ट्रांसपोर्टरों को रोडवेज यूनियन का मिला समर्थन

जागरण संवाददाता, जींद : आल इंडिया के आह्वान पर जिला ट्रक यूनियन की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। जिले

By Edited By: Publish:Sat, 03 Oct 2015 10:19 PM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2015 10:19 PM (IST)
ट्रांसपोर्टरों को रोडवेज यूनियन का मिला समर्थन

जागरण संवाददाता, जींद : आल इंडिया के आह्वान पर जिला ट्रक यूनियन की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। जिले के ट्रकों के बंद होने से लोगो को सामान ले जाने के लिए छोटे वाहनों को सहारा लेना पड़ा। सभी ट्रक चालक इस हड़ताल में अपना समर्थन दे रहे हैं।

यूनियन के प्रधान सतबीर ने बताया कि शनिवार को ऑल इंडिया पर रोडवेज यूनियन का भी समर्थन मिला है। हमारे पास जब भी ऊपर से कोई आदेश होगा तो ही हम हड़ताल को खत्म करेंगे। उन्होंने बताया कि जो ट्रक दूसरे राज्यों में माल लेने के लिए जाते हैं, उनकी बु¨कग लेना बंद कर दिया है। हालांकि हमने लोगो को परेशान न करने को लेकर सब्जी, दूध व आम जन सुविधाओं की चीजों के लिए जो ट्रक आते है और जाते है उन पर कोई रोक नहीं लगाई है। जो बडे आयात और निर्यात के लिए ट्रक आते और जाते है उनको परी तरह से बंद कर दिया है। इससे दूसरे राज्यों से आने वाले सामान पर ही प्रभाव पड़ा है।

chat bot
आपका साथी