भक्ति मार्ग पर चलने का दिया संदेश

जागरण संवाददाता, जींद : रेलवे जंक्शन पर स्थित कृष्ण विजय मंदिर में कवैल्यानन्द जी महाराज के सानिध्य

By Edited By: Publish:Sat, 03 Oct 2015 10:16 PM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2015 10:16 PM (IST)
भक्ति मार्ग पर चलने का दिया संदेश

जागरण संवाददाता, जींद : रेलवे जंक्शन पर स्थित कृष्ण विजय मंदिर में कवैल्यानन्द जी महाराज के सानिध्य में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। कवैल्यानन्द जी महाराज ने कहा कि श्राद्ध में कथा स्मरण करने से हमारे समस्त पाप नष्ट हो जाएं और पितृदेव शान्त होते हैं। उन्होंने कहा कि अकरूर जी को अपने ज्ञान का बहुत अहंकार था, भगवान अपने भक्तों के अहंकार को नष्ट कर देते हैं। श्रीकृष्ण भगवान ने अकरूर जी को वृन्दावन भेजा, वहां जब अकरूर जी ने सखियों व राधा जी का दिव्य अनन्त प्रेम देखा, अकरूर जी ज्ञान की भाषा भूल गये, सात महीने वृन्दावन रहे, कृष्ण भगवान को एक घण्टा कहकर गये थे। प्रेम के वंश में भगवान है, हम सभी को प्रभु से निस्वार्थ प्रेम करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी