मेधावी छात्रों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित

संवाद सूत्र, नरवाना : भारत विकास परिषद की ओर से राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता, गुरु-वंदन व छात्र-

By Edited By: Publish:Wed, 23 Sep 2015 11:49 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2015 11:49 PM (IST)
मेधावी छात्रों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित

संवाद सूत्र, नरवाना :

भारत विकास परिषद की ओर से राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता, गुरु-वंदन व छात्र-अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्यातिथि भारत भूषण गुप्ता रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश चौधरी ने की।

मंच संचालन सचिव सुरेश मित्तल ने किया। समूहगान प्रतियोगिता में आठ टीमों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल की भूमिका फ तेहाबाद ने संगीतकारों ने निभाई। प्रतियोगिता के अंत में परिणाम घोषित किए गए, जिसमें हिन्दी समूहगान व संस्कृत गायन में एसडी कन्या महाविद्यालय की टीम प्रथम रही और वहीं हिन्दी समूहगान में आर्य कन्या की टीम व संस्कृत में आदर्श बाल मन्दिर की टीम द्वितीय रही। इस अवसर पर नरवाना के अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों दर्शन, सोनिका, अभिषेक, रिम्पी, काजल, अनुमीत, नीलम को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया तथा दसवीं व बारहवीं के मेधावी छात्र शिवानी, हेमलता, गीत, वैभव, सलोनी, किरण, इशिता मलिक, तनवी जैन आदि को भी सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम रहने पर एसडी कन्या महाविद्यालय की टीम आगामी 11 अक्टूबर को भिवानी में प्रांतीय स्तर पर आयोजित समूहगान प्रतियोगिता में भाग लेगी। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सरस्वती स्कूल धमतान के प्राचार्य नाथी राम गर्ग को गुरु वंदन कार्यक्रम के अन्तर्गत सम्मानित किया गया। राजेश चौधरी व भारत भूषण गुप्ता ने कहा कि भारत विकास परिषद ने देशभक्ति के गीतों का कार्यक्रम हरियाणा शहीदी दिवस के पावन के अवसर पर आयोजित कर इस दिवस को यादगार व सार्थक बना दिया तथा भाविप द्वारा मेधावी व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित करने से अन्य छात्रों को प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर भाविप के अध्यक्ष संजय चौधरी, जयभगवान ¨सगला, अनिल ¨जदल, सुशील गोयल, राजकुमार गोयल, महावीर गुप्ता, तरुण गर्ग, डॉ. विनोद, डॉ. भूप¨सह, डॉ. एसके ¨सगला, नीरज नागपाल, ऋषिराम शर्मा, मधु गुप्ता, मीना चौधरी, अंजली चौधरी, मंजू मिश्रल, उषा शर्मा, रंजिला ¨सगला, बेला ¨सगला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी