30 लाख ऐंठने की शिकायत अदालत से की

संवाद सहयोगी, अलेवा : गोहियां निवासी एक व्यक्ति ने एक महिला समेत विभिन्न गांव के लोगों पर धोखाधड़ी कर

By Edited By: Publish:Wed, 15 Jul 2015 06:31 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2015 06:31 PM (IST)
30 लाख ऐंठने की शिकायत अदालत से की

संवाद सहयोगी, अलेवा : गोहियां निवासी एक व्यक्ति ने एक महिला समेत विभिन्न गांव के लोगों पर धोखाधड़ी करके करीब 30 लाख रुपये ऐंठने के आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत जींद अदालत में दी है। अदालत ने मामले की जांच का जिम्मा अलेवा पुलिस को सौंपा है। गोहियां निवासी अनिल ने अदालत को दी शिकायत में बताया कि उसने खांडा निवासी सीताराम से करीब दिसंबर 2014 में लगभग 11 एकड़ जमीन खरीदने का काम किया था। जिससे उसने 30 लाख रुपये अदा भी कर दिए थे, लेकिन इस दौरान पता चला कि सीताराम ने अन्य आदमियों के साथ मिलकर उसके साथ धोखाधड़ी करके 30 लाख रुपये हड़प लिए है, जिसके बाबत उसके द्वारा अदालत में याचिका दायर की। अदालत ने अलेवा पुलिस को खांडा निवासी सीताराम, जींद निवासी सुभाष, अलेवा निवासी स्टैंप वेंडर सज्जन कुमार तथा सीताराम की पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं।

मामले की जांच के बाद होगी कार्रवाई : प्रभारी

मामले में अलेवा थाना प्रभारी सूरजभान ने कहा कि गोहियां निवासी एक व्यक्ति ने विभिन्न गांव के लोगों पर जमीन मामले में धोखाधड़ी करने के आरोप लगाते हुए इस मामले की शिकायत अदालत में दी थी। अदालत ने मामले की जांच का जिम्मा अलेवा पुलिस को सौंपा है। जांच करने के बाद दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी