पूर्व चेयरमैन के पति को मारी गोली, घायल

संवाद सूत्र, जुलाना : रविवार देर सायं पोली गाव में कार में सवार ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन के पति

By Edited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 01:05 AM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 01:05 AM (IST)
पूर्व चेयरमैन के पति को मारी गोली, घायल

संवाद सूत्र, जुलाना : रविवार देर सायं पोली गाव में कार में सवार ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन के पति पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिग कर दी। इसमें दो गोली गाड़ी की खिड़की व एक गोली चेयरमैन के पति को लगी। घायल को पीजीआइ रोहतक में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।

हमलावर गाड़ी में सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देखकर फरार हो गए। पाच दिन पहले भी पूर्व चेयरमैन के घर पर कुछ बदमाशों ने फायरिग की थी। जुलाना के ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन के पति सोमबीर रविवार देर सायं अपनी गाड़ी में सवार होकर किसी काम से पोली गाव में गया हुआ था। जब वह पोली गाव में पहुंचा तो कार में सवार कुछ लोगों ने सोमबीर पर अंधाधुंध फायरिग कर दी। फायरिग में एक गोली सोमबीर को पाव पर जा लगी और दो गोली गाड़ी की खिड़की को लगी। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। गोली लगने से सोमबीर गंभीर रूप से घायल हो गया। सोमबीर को उपचार के लिए पीजीआइ रोहतक दाखिल कराया गया। पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। सोमबीर के भाजे संजीव ने बताया कि पाच दिन पहले भी हमलावर घर में घुस आए थे और अंधाधुंध फायरिग की थी जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे। गोली मोटरसाइकिल को लगी थी। इसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई थी। हमलावरों ने फिर से हमलाकर गोली मार दी। उसका परिवार भय के साये में जीवन व्यतीत कर रहा है।

पाच दिन पहले भी की थी फायरिग

24 मार्च देर रात जुलाना के ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन के घर में घुसकर कुछ बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिग की थी। बदमाशों द्वारा तीन फायरिग किए गए जिसमें दो गोल मोटरसाइकिल व एक गोली दीवार पर लगी थी। फायरिग तब की गई जब पूर्व चेयरमैन सोमबीर व उसका परिवार रात को कमरे में टीवी देख रहा था। फायरिग के बाद बदमाश गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था और बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की थी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हमलावर कौन थे, किसने सोमबीर पर हमला किया है। पुलिस इस मामले की जाच कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

संदीप हुड्डा, जुलाना थाना प्रभारी।

chat bot
आपका साथी