स्कूली बच्चों ने सीखी गिफ्ट पै¨कग

संवाद सूत्र, जुलाना : रोहिला सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को गिफ्ट पै¨कग सिखाई गई। इसमें तीसरी तथा चौथी

By Edited By: Publish:Sat, 31 Jan 2015 04:48 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jan 2015 04:48 PM (IST)
स्कूली बच्चों ने सीखी गिफ्ट पै¨कग

संवाद सूत्र, जुलाना : रोहिला सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को गिफ्ट पै¨कग सिखाई गई। इसमें तीसरी तथा चौथी स्टैंडर्ड के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। ऐसा बच्चों में सृजनात्मकता पैदा करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। गौरतलब है कि विद्यालय प्रशासन ने दो दिन पहले ही इस कार्यशाला की घोषणा कर दी थी ताकि बच्चों की सूक्ष्म बुद्धि जांची जा सके। अध्यापिका सुमन खटकड़ व सोनिका श्योराण ने बताया कि दोनों कक्षाओं के बच्चे बढ़-चढ़कर गिफ्ट पै¨कग में लगे हुए हैं ताकि वे अपने किसी प्रियजन को आकर्षक एवं यूनिक गिफ्ट दे। सर्जनात्मक कक्षा प्रमुख रेखा रोहिला के अनुसार गिफ्ट लेना व देना आजकल का कल्चर है। दुकानदार द्वारा की गई पै¨कग में निजत्व नहीं झलकता, इसलिए बच्चों को सेल्फ पे¨कग व उन्हें प्रेजेंट करने के मैनर्स सिखाए जा रहे हैं ताकि अपनों के साथ भावनात्मक जुड़ाव हो सके और वे अपनी रचनात्मकता का परिचय दे सकें। इस अवसर पर मुख्याध्यापिका निर्मल रोहिला ने कहा कि गिफ्ट पैक करना एक आर्ट है, जिसके द्वारा छोटे से छोटे उपहार को भी विशिष्ट बनाया जा सकता है। एक अनूठी पै¨कग सामने वाले पर अमिट छाप छोड़ती है।

chat bot
आपका साथी